देश में Corona के 13,405 नए केस, 2 लाख से कम हुए एक्टिव मामले

मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि दैनिक पॉजिटिविटी दर घटकर 1.24 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.98 प्रतिशत रही.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
Coronavirus

Covid cases in india ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

भारत ने पिछले 24 घंटों में सोमवार से 16 प्रतिशत की गिरावट में 13,405 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए और 235 मौतें हुईं. सरकार ने मंगलवार को यह आधिकारिक आंकड़े जारी की है. देश में अब तक 4,28,51,929 लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं. वहीं सक्रिय मामले मंगलवार को घटकर 1,81,075 हो गए. मामलों की संख्या कुल संक्रमणों का 0.42 प्रतिशत है. वहीं, 34,226 मरीजों के डिस्चार्ज होने के साथ भारत की रिकवरी रेट बढ़कर 98.38 फीसदी हो गई. 

यह भी पढ़ें : Corona virus: दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी से कम , 24 घंटों में 370 लोग संक्रमित

मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि दैनिक पॉजिटिविटी दर घटकर 1.24 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.98 प्रतिशत रही. इस बीच, केरल ने पिछले 24 घंटों में 4,069 मामलों और 87 मौतों के साथ सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए. भारत के अन्य सभी राज्यों में 1,000 से कम ताजा संक्रमण दर्ज किए गए हैं. टीकाकरण के मोर्चे पर अब तक राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत 1.75 बिलियन से अधिक वैक्सीन खुराक दी जा चुकी हैं. इनमें से 35,50,868 टीके की खुराक पिछले 24 घंटों में दी गई, जिसमें 1,66,871 एहतियाती या बूस्टर खुराक और 15-18 आयु वर्ग में 12,70,471 जैब्स शामिल हैं.

HIGHLIGHTS

  • भारत में पिछले 24 घंटों में सोमवार से 16 प्रतिशत की गिरावट
  • सक्रिय मामले मंगलवार को घटकर 1,81,075 हो गए हैं
  • भारत की रिकवरी रेट बढ़कर 98.38 फीसदी हो गई है
corona-virus कोरोनावायरस Corona virus in india omicron corona cases in india india total case corona 13405 total case corona टोटल केस 13405 कोरोना
Advertisment
Advertisment
Advertisment