कोरोना वायरस अब धीरे धीरे पैर पसारना शुरू कर रहा है. साथ ही कोरोना वायरस के नए वेरिएंट (Coronavirus New Variant) से बचाव के लिए 10 अप्रैल से देशभर में सभी वयस्कों को वैक्सीन का बूस्टर डोज भी लगने लगेगा. जानकरों के मुताबिक वैक्सीन भी अब सस्ती हो गई है. देश के दो बड़े वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन (Covishield, Covaxin) की कीमतों में 50 फीसदी से ज्यादा की कटौती कर दी है. ये दोनों वैक्सीन अब प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर सिर्फ 225 रुपए में मिलेंगी. इसके बारें सारी जानकारी दोनों कंपनियों ने ट्विटर के जरिए दी.
यह भी पढ़ें- तनाव और पीठ के दर्द को करना है कम, तो बिस्तर छोड़ यहां पर सोना करें शुरू
कोविशील्ड वैक्सीन 600 रुपए और कोवैक्सीन 1200 प्रति डोज के बजाय अब 225 रुपए में मिलेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदर पूनावाला ने ट्वीट करते हुए कहा कि, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि केंद्र सरकार के साथ चर्चा के बाद SII ने निजी अस्पतालों के लिए COVISHIELD वैक्सीन की कीमत 600 रुपये से घटाकर 225 रुपये प्रति खुराक करने का निर्णय लिया है. हम एक बार फिर केंद्र की सराहना करते हैं कि उन्होंने सभी वयस्कों को प्रिकॉशन डोज दिए जाने का फैसला लिया.
इसी कड़ी में भारत बायोटेक की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, सुचित्रा इल्ला ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि, हम सभी वयस्कों के लिए प्रिकॉशन डोज उपलब्ध कराने के निर्णय का स्वागत करते हैं. केंद्र सरकार से परामर्श के बाद हमने निजी अस्पतालों के लिए COVAXIN की कीमत ₹ 1200 से ₹ 225 प्रति डोज करने का निर्णय लिया है.
Announcing #CovaxinPricing .
We welcome the decision to make available precautionary dose for all adults. In consultation with the Central Government, we have decided to revise the price of #COVAXIN from Rs 1200 to Rs 225 per dose, for #privatehospitals.🇮🇳💉💉💉😷— Suchitra Ella (@SuchitraElla) April 9, 2022
10 अप्रैल यानी की कल से 18+ आयु वर्ग वाले सभी नागरिक को कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज दिया जाएगा. इसके लिए सभी प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर प्रिकॉशन डोज उपलब्ध होंगे. वहीं पहले की तरह सरकारी टीकाकरण सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर मुफ्त वैक्सीनेशन अभियान जारी रहेगा. सरकारी केंद्रों पर हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क बूस्टर डोज भी मिलेगी. सरकार की तरफ से इस अभियान में भी तेजी लाई जाएगी.
यह भी पढ़ें- कोरोना का नया वैरिएंट XE इस तरह से करता है असर, जानिए क्या हैं लक्षण
Source : News Nation Bureau