Advertisment

चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के फिर बढ़े केस

दुनिया में अभी का कोरोना वायरस (Corona Virus) का प्रकोप जारी है. भारत समेत कई देशों में एक बार फिर कोविड-19 (Covid-19) के मामले बढ़ रहे हैं.

author-image
Deepak Pandey
New Update
corana

चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के फिर बढ़े केस( Photo Credit : फाइल फोटो)

दुनिया में अभी का कोरोना वायरस (Corona Virus) का प्रकोप जारी है. भारत समेत कई देशों में एक बार फिर कोविड-19 (Covid-19) के मामले बढ़ रहे हैं. चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य व चिकित्सा आयोग ने रविवार की सुबह जानकारी दी कि चीन की मुख्य भूमि में कुल 383 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, जिनमें से 314 स्थानीय मामले शामिल हैं. दक्षिण पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत में 98 नए मामले पाए गए, जो सर्वाधिक है. 

Advertisment

इसके बाद क्वांगतुंग और तिब्बत में अलग-अलग तौर पर 79 और 51 मामले पाए गए, जो दूसरे और तीसरे स्थान पर है. शनिवार की आधी रात तक चीन की मुख्य भूमि में कुल 6198 पुष्ट मामले बने हुए हैं, जिनमें 29 मामले गंभीर हैं. अब तक संक्रमित के घनिष्ठ संपर्क में आये 29,04,08 लोग चिकित्सक निगरानी में रखे गए हैं. 

इसके अलावा 3 सितंबर को चीन की मुख्य भूमि में 1464 बिना किसी लक्षण वाले कोरोना वायरस से संक्रमित मामले उभरे, जिनमें 1359 स्थानीय मामले शामिल हैं. तिब्बत में 505 बिना किसी लक्षण वाले संक्रमित पाए गए, जो मुख्य भूमि में सर्वाधिक है. उधर, महामारी पैदा होने के बाद हांगकांग, मकाओ और थाईवान से कुल 57,99,580 पुष्ट मामले पाए गए, जिनमें हांगकांग के 390146 मामले शामिल हैं.

Source : News Nation Bureau

covid-19 Corona case in india COVID Vaccine corona case in china corona-virus
Advertisment
Advertisment