Advertisment

तो क्‍या महामारी (Epidemic ) का कारण बनेगा डेंगू (Dengue), भारत समेत दुनिया के 4 अरब लोगों पर खतरा

दुनिया के 125 देश डेंगू (Dengue) की चपेट में हैं और हर साल करीब 10 करोड़ लोग इस रोग के शिकार होते हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
तो क्‍या महामारी (Epidemic ) का कारण बनेगा डेंगू (Dengue), भारत समेत दुनिया के 4 अरब लोगों पर खतरा

डेंगू मच्‍छर

Advertisment

Dengue Worldwide: दुनिया के 125 देश डेंगू (Dengue)  की चपेट में हैं और हर साल करीब 10 करोड़ लोग इस रोग के शिकार होते हैं. यह दावा नेचर माइक्रोबायलॉजी नामक एक पत्र की है. दुनिया की करीब 4 अरब की आबादी इस बीमारी की आशंका वाले इलाकों में रह रही है. अगर इस दावे में सच्‍चाई है तो यकीन मानिए इस पृथ्‍वी पर सबसे कमजोर प्राणी समझा जाने वाला मच्‍छर (Mosquito) महामारी का कारण बनेगा.

दरअसल एशिया (Asia), अफ्रीका और लैटिन अमेरिका (Latin America) समेत दुनिया की करीब आधी आबादी (Dengue) के खतरे के साए में जी रही है. एशिया में इस साल डेंगू के लाखों मरीज़ (Dengue Patients) पाए गए और इनमें से सैकड़ों को मौत के डंक ने उन्‍हें हमेशा-हमेशा के लिए सुला दिया. जहां तक भारत की बात है तो राजधानी दिल्‍ली समेत कई राज्‍यों में डेंगू डंक मारने को तैयार है.

यह भी पढ़ेंः सैकड़ों बेगुनाहों को फांसी पर लटकाने वाला यह तानाशाह भी था गांधी जी (Mahatma Gandhi) का फैन

दरअसल साल 2019 का जुलाई सबसे गर्म रिकॉर्ड किया गया. भारत, दक्षिण एशिया समेत दुनिया के कई हिस्सों में इस साल बेतरतीब बारिश हुई. विशेषज्ञों की मानें तो बुरी तरह से बदले क्लाइमेट के कारण इस संक्रमण का खतरा इस साल ज़्यादा बढ़ा. जिन यूरोपीय देशों में डेंगू कोई खास बात नहीं रही थी, वहां भी इस बार चिंताजनक स्थिति है. लैटिन अमेरिका के कई देश इसकी चपेट में देखे गए.

यह भी पढ़ेंः हिंदुस्‍तान के शीर्ष 3 संवैधानिक पदों पर आसीन हैं संघ की शाखा से निकले ये स्‍वयंसेवक

विश्व स्वास्थ्य संगठन से जुड़े विशेषज्ञों का ये भी मानना है कि प्लास्टिक के बढ़े इस्तेमाल ने भी इस संक्रमण को शह दी क्योंकि प्लास्टिक के कई कंटेनरों में पानी जमा किए जाने या हो जाने की आशंकाएं बढ़ चुकी हैं. दरअसल यह बीमारी एडीज़ एजेप्टाई नाम के मच्छर (Aedes Aegypti Mosquito) के ज़रिए एक विषाणु (Virus) मानव शरीर में प्रवेश करता है, जिसके कारण डेंगू बुखार होता है. ज़्यादातर मामले घने इलाकों से आते हैं जहां जमा हुआ पानी हैं. बेतरतीब शहरीकरण, ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण 1970 के दशक से इस रोग का तेज़ी से फैलना शुरू हुआ और अब कई बढ़ते हुए शहर इसकी चपेट में हैं.

डेंगू के लक्षण (Dengue Symptoms)

  • त्वचा पर चकत्ते
  • तेज सिर दर्द
  • पीठ दर्द
  • आंखों में दर्द
  • तेज़ बुखार
  • मसूड़ों से खून बहना
  • नाक से खून बहना
  • जोड़ों में दर्द
  • उल्टी
  •  डायरिया

डेंगू से बचाव के उपाएं (Dengue Fever Prevention)

  • डेंगू मच्छर दिन के समय काटता है. इसलिए दिन में भी मच्छरों की क्रीम लगाकर रखें.
  • मच्छरों वाली जगहों पर शरीर को ढक कर रखें.
  • घर के अंदर और आस-पास सफाई रखें.
  • अपने पास कूलर, गमले और टायर आदि पानी ना भरते दें.
  • कूलर या पानी वाली जगहों पर किरासन तेल या मच्छर भगाने का पाउडर छिड़कर रखें.
  • पानी की टंकियों को सही तरीके से ढंक कर रखें.
  • खिड़की और दरवाजों में जाली लगवाएं.
  • अपने आस-पास सफाई बनाएं रखें

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

health news dengue dengue mosquito dengue symptoms
Advertisment
Advertisment