देश में कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर में अब थोड़ी कमी देखने को मिल रही है. भारत में कोरोना (COVID-19) संक्रमण की रिकवरी रेट (COVID Recovery Rate) में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि कुछ ऐसे राज्य अभी भी हैं जहां एक्टिव केस की संख्या ज्यादा है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के प्रवक्ता लव अग्रवाल (Luv Agarwal) ने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों में रिकवर केस, नए केस से ज्यादा आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में अब केवल आठ राज्यों में कोरोना के एक लाख से ज्यादा सक्रिय मामले है.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के प्रवक्ता लव अग्रवाल (Luv Agarwal) ने कहा कि देश में अभी कोरोना के 13.3% एक्टिव केस है. बता दें कि बीते 3 मई को देश में एक्टिव केस 17% से ज्यादा था. उन्होंने बताया कि देश में आज सबसे ज्यादा 4.22 लाख कोरोना से ठीक हुए है. देश में 8 राज्यों अभी भी 10 हज़ार से ज्यादा प्रतिदिन केस सामने आ रहा है. कोरोना के केस पिछले 14 सप्ताह में ढाई गुना बढ़े है. 7मई के बाद से अब कोरोना के कम केस आ रहे हैं. देश के 8 राज्यों में कोरोना के कुल मामले के 69% केस है. देश में एक्टिव मामले घटकर 13.3% तक आए पहुंचा है और रिकवरी रेट 85.6% है.
Source : News Nation Bureau