भारत में रविवार को पिछले 24 घंटों में 4,270 नए कोविड मामले दर्ज किए गए. वहीं, पिछले दिन इसी अवधि में यहां 3,962 मामले दर्ज किए गए थे. इस दौरान कोरोना से 15 लोगों की मौत हो गई. जिससे देशभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,692 हो गई है. इस बीच देश के सक्रिय मामले बढ़कर 24,052 हो गए है, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.06 प्रतिशत है. हालांकि, इस दौरान 2,619 रोगियों के ठीक होने से रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 4,26,28,073 हो गई. इस वक्त भारत में कोविड से रिकवरी दर 98.73 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ेंः कश्मीर में बिगड़ते हालात पर केजरीवाल ने केंद्र पर किया करारा हमला, कही ये बड़ी बात
इस बीच, दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 1.03 प्रतिशत हो गई है, जबकि देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 0.84 प्रतिशत है. साथ ही इसी अवधि में, कुल 4,13,699 टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 85.26 करोड़ से अधिक हो गई. रविवार की सुबह तक, देश का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज 194.09 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,47,42,189 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया.
HIGHLIGHTS
- एक दिन पहले दर्ज हुए थे 3,962 मामले
- देशभर अब तक 5,24,692 हो चुकी है मौत
- 4,26,28,073 लोग कोविड को दे चुके हैं मात
Source : News Nation Bureau