महाराष्ट्र में कोरोना के 6 हजार आए नए केस, 40 लोगों की गई जान

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस के मामलों (Corona virus Cases) में लगातार इजाफा हो रहा है. राज्य में शनिवार को कोविड-19 (Covid-19) के 6,281 केस सामने आए हैं, जबकि 24 घंटे में 40 लोगों ने कोरोना से अपना दम तोड़ दिया है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
corona virus

महाराष्ट्र में कोरोना के 6 हजार आए नए केस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस के मामलों (Corona virus Cases) में लगातार इजाफा हो रहा है. राज्य में शनिवार को कोविड-19 (Covid-19) के 6,281 केस सामने आए हैं, जबकि 24 घंटे में 40 लोगों ने कोरोना से अपना दम तोड़ दिया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2,567 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं, मुंबई में कोरोना के के सामने आ रहे हैं. बीएमसी के अुनसार, मुंबई में शनिवार को कोरोना 897 नए केस सामने आए हैं, जबकि 3 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं 571 लोग अस्पलात से डिस्सार्च हो गए हैं. 

आपको बता दें महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है. अब तक महाराष्ट्र में कोविड-19 के 20 लाख 93 हजार 913 मामले सामने आए हैं. वहीं, 19 लाख 92 हजार 530 लोग अब तक ठीक चुके हैं. फिलहाल, महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या 48, 439 है तो अब तक 51, 753 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना वायरस : मुंबई में बीएमसी ने सील की 1,305 इमारत

मुंबई में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने पिछले 72 घंटों में 1,305 इमारतों/मंजिलों को सील कर दिया है, जहां कोरोना के नए मामले पाए गए हैं. इसकी जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी. वायरस के प्रसार को फैलने पर अंकुश लगाने पर अधिकारियों ने कहा कि बीएमसी कमिश्नर आई.एस. इस सप्ताह देश की वाणिज्यिक राजधानी में बढ़ते मामलों के मद्देनजर इमारतों को सील करने का फैसला किया है, जहां कोरोना के नए मामले पाए जा रहे हैं.

अधिकारी ने कहा कि पिछले तीन दिनों में अकेले भवनों/मंजिलों की संख्या 321 से बढ़कर 1,305 हो गई है. सबसे अधिक संख्या मुलुंड (टी-वार्ड) में 233 भवनों/मंजिलों को सील किया गया है, उसके बाद घाटकोपर (एन वार्ड) और गुड़गांव (पी-दक्षिण वार्ड) 125 भवनों/मंजिलों को सील किया गया है. शुक्रवार तक, शहर में टी-वार्ड (मुलुंड) में सर्वाधिक 514, एच-वेस्ट वार्ड (बांद्रा) में 244, पी-साउथ वार्ड (गोरेगांव) में 237, एम में 230 व अन्य वार्ड को मिलाकर यहां कुल 2,749 कोरोना के नए मामले पाए गए हैं.

HIGHLIGHTS

  • कोरोना की वजह से बीएमसी ने मुंबई में सील की 1,305 इमारत
  • पिछले 24 घंटे में 2,567 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं
  • मुंबई में शनिवार को कोरोना 897 नए केस सामने आए

Source : News Nation Bureau

corona-virus corona-vaccine BMC corona in maharashtra Covid-19 in Mumbai
Advertisment
Advertisment
Advertisment