कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए भारत में विश्व का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. भारत में एक साथ दो वैक्सीन को मंजूरी मिली है. अब अपने देश के साथ भारत दूसरे देशों की भी मदद के लिए कोरोना वैक्सीन भेज रहा है. दुनिया के तमाम देश भी भारत की वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच एक सर्वे में पता चला है कि दुनिया में भारतीय लोग कोरोना वायरस का टीका लगवाने के लिए सबसे ज्यादा इच्छुक हैं.
एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, इडेलमैन पीआर ट्रस्ट बैरोमीटर के 2021 में किए गए एक सर्वे में यह बात पता चली है. 28 देश के नागरिकों को लेकर यह सर्वे ऑनलाइन तरीके से किया गया. एक सर्वे के मुताबिक, करीब 80 फ़ीसदी भारतीय नागरिक टीका लगवाने की इच्छा रखती है. इस सर्वे में यह भी कहा गया है कि भारत के अलावा ब्राज़ील, मैक्सिको, चीन, थाईलैंड, कोलंबिया, ऑस्ट्रेलिया, सऊदी अरब, अर्जेंटीना, यूएई के नागरिक सर्वाधिक लोग टीका लगवाना चाहते हैं.
इस सर्वे में यह भी दावा किया गया है कि दक्षिण अफ्रीका, जापान, फ्रांस, सिंगापुर, और स्पेन जैसे देशों के नागरिक टीका लगवाने को लेकर कम ही इच्छुक हैं. इसके अलावा सर्वे में कहा गया है कि रूस के नागरिक कोरोना वायरस के टीके को लेकर कम सजग हैं. हालांकि आपको बता दें कि रोशनी सबसे पहले ही कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा किया था जिसके बाद वहां टीकाकरण अभियान भी चलाया गया था.
Source : News Nation Bureau