Advertisment

कोरोना वायरस वैक्सीन से एलर्जी के 90% मामले महिलाओं में, अमेरिका में जांच शुरू

कोरोना वायरस वैक्सीन से एलर्जी के मामलों को लेकर एक नया शोध सामने आया है. जांच में पता चला है कि एलर्जी के 90 फीसद मामले महिलाओं में सामने आए हैं. अमेरिका में इसे लेकर जांच शुरू हो गई है. 

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Corona Vaccine

कोरोना वायरस वैक्सीन से एलर्जी के 90% मामले महिलाओं में ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर अब नया रिसर्च सामने आया है. अमेरिका में फाइजर (Pfizer) और मॉडर्ना  की वैक्सीन लगाने का काम शुरू हुए जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है, वैक्सीन से एलर्जी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. जिस लोगों को वैक्सीन से एलर्जी के मामले सामने आए हैं उन्हें दूसरी डोज न लेने की सलाह दी जा रही है. अमेरिका में एलर्जी के अब तक 28 मामले सामने आ चुके हैं. 

यह भी पढ़ेंः वैक्सीन की एक खुराक भी कोरोना संक्रमण को रोकने में कारगर : शोध

वैक्सीन से एलर्जी की दर करीब 11 फीसद
अमेरिका में फाइजर और मॉडर्ना दोनों की वैक्सीन से एलर्जी से मामले सामने आए हैं. अमेरिकी पब्लिक हेल्थ एजेंसी के मुताबिक, हर 10 लाख लोगों को किए जा रहे टीकाकरण पर एलर्जिक रिएक्शन की दर 11.1 पर्सेंट है. बता दें कि फ्लू के मामले में हर दस लाख टीकों पर एलर्जिक रिएक्शन की दर 1.3 है.  

यह भी पढ़ेंः देशव्यापी टीकाकरण का ड्राई रन आज, 12 से COVID टीका लगेगा!

71% एलर्जिक रिएक्शन वैक्सीन लगाने के पहले 15 मिनटों में
रिसर्च में सामने आया है कि जिसने लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद एलर्जी हुई, उनमें 71% में एलर्जिक रिएक्शन वैक्सीन लगाने के पहले 15 मिनटों के भीतर हुआ था. हालांकि अधिकारियों ने फाइजर की वैक्सीन को सेफ बताया है. यूएसए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रिएक्शन वाले 86% मामलों में लक्षण टीका लगने के 30 मिनटों के भीतर दिखने शुरू हो गए थे. ये रिएक्शन जिन लोगों में देखे गए उनमें से 81 पर्सेंट में पहले भी एलर्जिक रिएक्शन हो चुका है. खास बात यह है कि गंभीर एलर्जी रिएक्शन वाले 90 पर्सेंट लोगों में महिलाएं थीं. बता दें कि अमेरिका में अब तक फाइजर और मॉडर्ना की वैक्सीन 50 लाख लोगों को दी जा चुकी है. 

Source : News Nation Bureau

covid-19 कोरोनावायरस corona-vaccine allergy Pfizer फाइजर
Advertisment
Advertisment
Advertisment