Advertisment

हेल्थ रखनी है बरकरार, ये मॉर्निंग फूड्स खाने के लिए हैं सही विचार

नाश्ते में अंडे खाना काफी सेहतमंद साबित होता है और इससे बहुत से फायदे होते है. क्योंकि उबले हुए अंडों में सेलेनियम (selenium) और जिंक (zinc) जैसे एलिमेंट्स भी पाए जाते हैं. जो हमारी बॉडी में एंटी-ऑक्सीडेंट (anti-oxidants) का काम करते हैं.

author-image
Megha Jain
New Update
Healthy Breakfast

Healthy Breakfast( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

हेल्दी रहना है तो हेल्दी खाने पर भी ध्यान देना जरूरी है. अब शुरूआत सुबह के ब्रेकफास्ट (breakfast) से करते हैं. लेकिन, अक्सर ये कन्फ्यूजन ही लगा रहता है कि आखिर ब्रेकफास्ट में खाएं क्या? जो टेस्टी का टेस्टी हो और साथ में हेल्दी भी. क्योंकि सुबह का हेल्दी ब्रेकफास्ट एनर्जी देता है. अगर सुबह ही ब्रेकफास्ट सही से नहीं होता तो दिनभर मामला गड़बड़ बना रहता है. लेकिन, अगर आप सोच रहें हैं कि भई ब्रेकफास्ट में खाएं क्या जिससे हेल्थ पर असर ना पड़े. तो, आइए आपको कुछ ऐसे हेल्दी फूड्स बता देते है जिन्हें खाने से मन भी हो खुश हो जाएगा और साथ ही आप सेहरमंद भी रहेंगे. 

                                       publive-image

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर अंडे आते है. नाश्ते में अंडे खाना काफी सेहतमंद साबित होता है और इससे बहुत से फायदे होते है. क्योंकि उबले हुए अंडों में सेलेनियम (selenium) और जिंक (zinc) जैसे एलिमेंट्स भी पाए जाते हैं. जो हमारी बॉडी में एंटी-ऑक्सीडेंट (anti-oxidants) का काम करते हैं. साथ ही बॉडी से टॉक्सिन सब्सटांसिज (toxic substances) को भी बाहर निकालते हैं. अंडा हड्डियों को भी मजबूत बनाता है क्योंकि इसमें विटामिन D होता है. अंडे से सफिशिएंट क्वांटिटी में प्रोटीन मिलता है. इसलिए नाश्ते में एक उबला हुआ अंडा खाना काफी फायदेमंद साबित होता है.  

                                      publive-image

वहीं पोहा भी ब्रेकफास्ट के लिए एक बेटर ऑप्शन है. ये जितना जल्दी बनता है. उतना ही टेस्टी भी लगता है. पोहा इंडियन किचन में सबसे ज्यादा बनने वाला ब्रेकफास्ट है. जिसमें फाइबर की क्वांटिटी काफी अच्छी होती है. वहीं इसमें कैलोरी की क्वांटिटी काफी कम होती है. पोहा जितना हेल्दी होता है. उतना ही परफेक्ट ब्रेकफास्ट भी होता है. इसमें आयरन, प्रोटीन, एंटी-ऑक्सीडेंट और सफिशिएंट क्वांटिटी में विटामिन्स होते हैं.

                                     publive-image

वहीं ढोकला भी ब्रेकफास्ट के लिए काफी अच्छा और टेस्टी आइडिया है. ये बेसन से बनाया जाता है. इसमें फाइबर, आयरन, कॉपर, मैग्नीशियम, पोटैशियम, मैगनीज, जिंक, फॉस्फोरस, फोलेट, विटामिन B-6 और थियामिन जैसे न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं. उबाल कर तैयार किया गया यह ब्रेकफास्ट हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद होता है. साथ ही खाने में बेहद लाइट होता है और बॉडी को एनर्जी भी देता है.

                                     publive-image

दलिया ब्रेकफास्ट के लिए काफी लाइट नाश्ता होने के साथ ही बहुत हेल्दी भी होता है. दलिए में मौजूद फाइबर बॉडी को एनर्जी देते है. साथ ही ये डाइजेशन सिस्टम को भी दुरुस्त रखता है. दलिए का इस्तेमाल खिचड़ी और खीर के रूप में भी किया जा सकता है.

                                     publive-image

अगर कोई हमसे कहे भई सुबह नाश्ते में झटपट क्या बन जाता है. तो हम तो उसे ओटमील खाने की एवाइस ही दें. सिंपल ओटमील को फ्रूट्स के साथ और भी हेल्दी बनाया जा सकता है. सुबह के नाश्ते में ओटमील (oatmeal) जरूर खाना चाहिए. क्योंकि ओट्स में बहुत अच्छी क्वांटिटी में ओमेगा 3 (omega 3), फैटी एसिड (gatty acid), और पोटेशियम होता है जो कि दिल के लिए काफी अच्छा माना जाता है.

Source : News Nation Bureau

healthy eating Eggs healthy breakfast ideas Healthy Breakfast breakfast ideas poha oatmeal dhokla easy healthy breakfast vegan breakfast healthy breakfast options daliya
Advertisment
Advertisment
Advertisment