केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी: तुरंत बढ़ाएं CORONA की टेस्टिंग

ICMR की गाइडलाइन कहती है कि संक्रमितों के संपर्क में आए सिर्फ उन्हीं लोगों को जांच कराने की जरूरत है जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर है और जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है.

author-image
Pradeep Singh
New Update
CORONA

कोरोना वायरस की जांच( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक पत्र जारी सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से तुरंत कोरोना वायरस की जांचों की संख्या को बढ़ाने को कहा है. एडवाइजरी में कहा गया है कि बंद घनी आबादी वाले इलाके और COVID हॉटस्पॉट पर रहने वाले लोगों समेत कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले हाई रिस्क वाले व्यक्तियों का टेस्ट किया जाना चाहिए. देश में कोरोना का ग्राफ अब थोड़ा नीचे आ रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में 2.38 लाख नए मामले सामने आए जो रविवार की तुलना में 7.8% कम है. संक्रमण दर में भी थोड़ी कमी आई है. सोमवार को पॉजिटिविटी रेट 13.11% रहा जो रविवार को 14.78% था. दिल्ली और मुंबई में भी लगातार कोरोना के मामले घट रहे हैं. ये दोनों कोरोना के हॉटस्पॉट थे, जहां तेजी से मामले बढ़े थे. लेकिन अब यहां दोनों जगह कुछ दिनों से मामले कम हो रहे हैं.

कोरोना की जांच में कमी आने की एक वजह इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की नई गाइडलाइंस को भी माना जा रहा है. कोरोना टेस्टिंग पर ICMR की नई गाइडलाइन के मुताबिक, पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों को भी कोरोना की जांच कराने की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें: रीता जोशी ने बेटे को टिकट के लिए बनाया BJP पर दबाव, सांसदी से इस्तीफा देने को तैयार

ICMR की गाइडलाइन कहती है कि संक्रमितों के संपर्क में आए सिर्फ उन्हीं लोगों को जांच कराने की जरूरत है जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर है और जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है. सरकार ने बुजुर्गों और गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को हाई रिस्क कैटेगरी में रखा है.

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 14803 नए मामले सामने आए हैं. इनमें लखनऊ के 2173, नोएडा 1262 और गाजियाबाद के 909 केस शामिल हैं. इस दौरान राज्य में 12 मौतें भी दर्ज की गईं. अब यहां कुल सक्रिय मामलों की संख्या 101114 तक पहुंच गई है.

omicron Advisory of the Union Health Ministry CORONA IN INDAI Increase testing of Corona immediately
Advertisment
Advertisment
Advertisment