दिवाली से पहले कोरोना (Corona Virus) के लेकर बड़ी राहत सामने आई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 10,423 नए मामले सामने आए हैं. 250 दिन बाद देश में इतने कम मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 445 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़े दिया. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक एक अरब 6 करोड़ 85 लाख 71 हजार 879 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं. देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 1,53,776 लाख रह गए हैं.
मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 15,021 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,36,83,581 हो गई है. देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के कुल मरीजों की संख्या अब 3,42,96,237 हो गई है. वहीं, अब तक 4,58,880 लोग संक्रमण से दम तोड़ चुके हैं.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 10,09,045 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 61,02,10,339 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,06,85,71,879 टीके की खुराक दी जा चुकी है.
आंकड़ों पर एक नजर
कुल मामले- 3,42,96,237
एक्टिव केस- 1,53,776 (पिछले 250 दिनों में सबसे कम)
कुल रिकवरी – 3,36,83,581
कुल मौतें- 4,58,880
कुल वैक्सीनेशन- 1,06,85,71,879
दिल्ली
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 49 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14,39,888 पहुंच गई है। अब तक कुल 14,14,480 मरीज ठीक हो चुके हैं और 25,091 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 317 है।
Source : News Nation Bureau