Advertisment

कोरोना के बाद इस वायरस ने लोगों को हैरत में डाला, दो की मौत 

कोरोना के बाद अब एक और वायरस का नाम परेशान करने वाला है. कोविड-19 के प्रकोप के कारण पूरी दुनिया बीते दो सालों से जूझ रही है. वहीं अब ताजा वायरस ने लोगों को हैरत में डाल दिया है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
marburg virus

After corona marburg virus prove deadly( Photo Credit : social media )

Advertisment

कोरोना के बाद अब एक और वायरस का नाम परेशान करने वाला है. कोविड-19 (Covid-19) के प्रकोप के कारण पूरी दुनिया बीते दो सालों से जूझ रही है. वहीं अब ताजा वायरस ने लोगों को हैरत में डाल दिया है. मारबर्ग वायरस (Marburg Virus) का मामला अफ्रीकी देश घाना से आया है. इसके अब तक दो मामले सामने आए हैं. रिपोर्ट के अनुसार घाना (Ghana) में बीते माह में दो लोगों की मौत हो गई थी. उनकी जांच रिपोर्ट अब सामने आ चुकी है. वे पॉजिटिव पाए गए. उनमें से एक की उम्र 26 साल और दूसरे की उम्र 51 वर्ष बताई गई है. प्रशासन ने दोनों के संपर्क में आने वाले लोगों को आईसोलेट कर दिया है. हालांकि अब तक उन लोगों में कोई लक्षण नहीं देखा गया है. 

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) भी इसे लेकर अलर्ट मोड में है. डब्लूएचओ  के अनुसार,'हेल्थ अथॉरिटी इसे लेकर अलर्ट हो चुकी है ताकि अगर वायरस तेजी से फैलता है तो तुरंत कार्रवाई हो सके. मारबर्ग को लेकर तुरंत सतर्कता बरती गई. इस वायरस के तेजी से फैलने पर हालात बेकाबू हो सकते हैं.. डब्लूएचओ हेल्थ अथॉरिटी को सहायता कर रहा है और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा है. 

इबोला जैसा खतरनाक है मारबर्ग

अब तक इबोला वायरस दुनिया में सबसे अधिक जानलेवा है. इबोला Filoviridae फैमिली से जुड़ा है. वहीं मारबर्ग भी इसी वर्ग से आता है. ऐसे में ये दोनों ही वायरस काफी खतरनाक हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि मारबर्ग इबोला से भी अधिक तेजी से फैलाता है. ऐसे में इस पर काबू करना जरूरी है नहीं तो ये घातक सिद्ध हो सकता है. गौरतलब है कि इबोला वायरस का मामला सबसे पहले 1976 में कांगो और सूडान में आया था. मगर 2014 और 2016 के बीच पश्चिम अफ्रीका में इबोला संक्रमण के मामले तेजी से सामने आए. करीब 28 हजार मामले सामने आए. 

मारबर्ग के लक्षण क्या हैं? 

मारबर्ग से संक्रमित होने वालों को बुखार, तेज सिरदर्द, डायरिया, शरीर में दर्द, उल्टी, मल में खून आना जैसे लक्षण होते हैं. इसके अलावा नाक या अन्य जगहों से भी खून का रिसाव हो सकता है. मारबर्ग वायरस तेजी से फैलता है. ऐसे में लोगों कोरोना की तरह तरह इस बीमारी से भी सतर्कता बरतनी चाहिए.

मारबर्ग का पहला मामला 

मारबर्ग वायरस का पहला मामला 1967 में जर्मनी में सामने आया. तब जमर्नी के फैंकफर्ट और बेलग्रेड में कुल 31 लोग इसकी चपेट में आए. इनमें से 7 लोगों की मौत हो गई. यह संक्रमण अफ्रीकन ग्रीन बंदर के जरिए आया. फिर 2021 सितंबर में इसके मामले अंगोला, कांगो, केन्या, दक्षिण अफ्रीका और युगांडा में देखने को मिला था.

 

HIGHLIGHTS

  • दोनों के संपर्क में आने वाले लोगों को आईसोलेट कर दिया है
  • इबोला वायरस की दुनिया से जुड़ा है जानलेवा मारबर्ग वायरस
  • मारबर्ग इबोला से भी अधिक तेजी से फैलाता है
corona-virus कोरोनावायरस covid19 Coronavirus Pandemic Marburg Virus first outbreak Deadly Virus
Advertisment
Advertisment