हैदराबाद में ओमिक्रॉन के 4 नए केस आने के बाद देश में अब तक कुल 87 पॉजिटिव

देश में ओमिक्रॉन के 87 मामले सामने आ चुके हैं. गुरुवार को तेलंगाना में ओमिक्रॉन के 4 और कर्नाटक में 5 नए मामले मिले हैं.

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
omicron in india

ओमीक्रॉन वेरिएंट ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

देश में Covid-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक देश में ओमिक्रॉन के 87 मामले सामने आ चुके हैं. गुरुवार को तेलंगाना में ओमिक्रॉन के 4 और कर्नाटक में 5 नए मामले मिले हैं. इसी के साथ तेलंगाना में कोरोना के नए वैरिएंट के कुल 6 और कर्नाटक में 8 मामले सामने आ चुके हैं. देश में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में मिले हैं. अब तक भारत में ओमिक्रॉन के कुल 87 मामले हो चुके हैं. महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा केस मिले हैं. यहां 32 केस सामने आए हैं. राजस्थान में 17, दिल्ली में 10, केरल में 5, गुजरात में 5, कर्नाटक में 8, तेलंगाना में 6, बंगाल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और चंडीगढ़ में 1-1 मामले सामने आ चुके हैं.

कर्नाटक में 5 मिले केसों में तीन विदेश से लौटे कर्नाटक में गुरुवार को मिले ओमिक्रॉन के मरीजों में 3 विदेश से लौटे हैं. जबकि 2 दिल्ली से बेंगलुरु पहुंचे हैं. विदेश से लौटे लोगों में यूके से लौटा एक 19 साल का शख्स, नाइजीरिया से लौटा 52 साल का शख्स और दक्षिण अफ्रीका से लौटा 33 साल का शख्स शामिल है.

यह भी पढ़ें: 15 हजार से कम सैलरी वालों को मोदी सरकार का गिफ्ट, खाते में आएगा इतना पैसा

मुंबई में न्यू ईयर पर नहीं हो सकेंगे बड़े इवेंट मुंबई में ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए क्रिसमस और न्यू ईयर पर बड़े कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा आवासीय परिसरों में छतों पर आयोजन पर भी रोक रहेगी. रिहायशी सोसाइटी में भी बड़े इवेंट नहीं हो सकेंगे. बीच पर लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

HIGHLIGHTS

  • अब तक भारत में ओमिक्रॉन के कुल 87 मामले
  • तेलंगाना में ओमिक्रॉन के 4 और कर्नाटक में 5 नए मामले मिले
  • ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के चलते क्रिसमस और न्यू ईयर पर बड़े कार्यक्रमों पर रोक
omicron in india total 87 positives in the country 4 new cases of Omicron in Hyderabad
Advertisment
Advertisment
Advertisment