Advertisment

रोजाना 20 ग्राम बादाम आपको दिल के रोग-कैंसर से रखेगा दूर

एक नए शोध में यह बात सामने आई है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
रोजाना 20 ग्राम बादाम आपको दिल के रोग-कैंसर से रखेगा दूर

फाइल फोटो

Advertisment

रोजाना करीब 20 ग्राम बादाम खाने से दिल के रोग और कैंसर सहित कई तरह की बीमारियां दूर हो जाती हैं। एक नए शोध में यह बात सामने आई है।

शोध में कहा गया है कि मुट्ठीभर बादाम रोजाना खाने से लोगों में दिल के रोगों का खतरा करीब 30 फीसदी तक कम हो जाता है। इससे 15 फीसदी कैंसर का खतरा और 22 फीसदी समय से पहले मौत का खतरा कम होता है। इसमें अखरोट और मूंगफली जैसी फलियों को भी शामिल किया गया।

शोध का परिणाम पत्रिका 'बीएमसी मेडिसिन' में प्रकाशित किया गया है। शोधपत्र के सह लेखक डगफिन अयूने (लंदन स्थित इंपीरियल कॉलेज से संबद्ध) ने कहा कि विभिन्न किस्मों के बादाम पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। बादाम और मूंगफली में फाइबर, मैग्निशियम और बहुअसंतृप्त वसा की अधिकता होती है। इनके पोषक तत्व दिल के रोगों को कम करने में लाभकारी होते हैं। ये कोलेस्ट्रॉल स्तर को भी कम करते हैं।

अयूने ने कहा, 'कुछ बादाम, खास तौर से अखरोट में उच्च मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो ऑक्सीजन की कमी से लड़ते हैं और कैंसर के खतरे को कम करते हैं।'

शोध दल ने दुनियाभर में प्रकाशित 29 अध्ययनों का विश्लेषण किया। इसमें 819,000 प्रतिभागी शामिल किए गए। इनमें 12,000 कोरोनरी दिल के रोगों से जुड़े हुए, 9000 मामले स्ट्रोक के, 18000 मामले कार्डियोवैस्कुलर रोगों व कैंसर के और 85,000 से ज्यादा मौत के मामले शामिल किए गए थे।

अयूने ने कहा, 'हालांकि बादाम में वसा की उच्च मात्रा होती है, इसके साथ ही उसमें फाइबर और प्रोटीन की भी उच्च मात्रा होती है। कुछ ऐसे भी साक्ष्य हैं जो बताते हैं कि बादाम वास्तव में समय के साथ मोटापे के भी खतरे को कम करते हैं।' शोध के मुताबिक, जो लोग रोजाना औसत 20 ग्राम से ज्याद बादाम लेते हैं, उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार देखा गया है।

Source : IANS

health Heart almonds
Advertisment
Advertisment
Advertisment