Advertisment

कहीं आपको भी तो नहीं हो रहा शरीर में इस जगह पर दर्द ? तो पढ़े ये खबर

आजकल के खान-पान के कारण लोगों को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है,जैसे चेस्ट पेन, हार्ट की समस्या, हाई बल्ड प्रेशर आदि.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
jjj

नहीं हो रहा शरीर में इस जगह पर दर्द ( Photo Credit : everydayshealth)

Advertisment

आजकल की बिजी और तनाव भरी लाइफस्टाइल  के चलते युवाओं में भी कई तरह की बीमारियां पनपने लगी हैं. आजकल के खान-पान के कारण लोगों को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है,जैसे चेस्ट पेन, हार्ट की समस्या, हाई बल्ड प्रेशर आदि. आमतौर पर राइट चेस्ट ( right chest) में पेन होने पर लोगों को लगता है.  आज हम आपको बताएंगे की आखिर हार्ट अटैक के अलावा और क्या कारण हैं जिससे राइट साइड की चेस्ट में पेन होता है. इसको जानकार आप चरण उस बीमारी का इलाज कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- इन 4 सब्जियों को खाने से दिल की सारी बीमारियां होंगी दूर

इन कारणों से होता है चेस्ट के राइट साइड दर्द
एसिड रिफ्लक्स (Acid Reflux )
एसिड रिफ्लक्स का दूसरा नाम हार्टबर्न (heartburn) है जो चेस्ट के निचले हिस्से में होती है. ऐसा तब होता है जब पेट का एसिड वापस फूड पाइप (food pipe)से आने लगे. इसके कारण से भी चेस्ट में पेंन होता है. यही नहीं बल्कि पेट में दर्द या राइट साइड पेट में दर्द होसकता है.

अपच होना (Indigestion)
अपच होने के कारण भी राइट साइड के चेस्ट में पेंन होता है. ऐसी स्थिति में ऐसा लगता है कि मानो खाना चेस्ट और गले के बीच में फंसा हुआ हो, इसके साथ-साथ गले में खट्टा स्वाद आता है और पेट के उपरी हिस्से में दर्द होता है. 

मांसपेशियों में स्ट्रेस (Stress) 
मसल्स में ज्यादा स्ट्रेस पड़ने से भी चेस्ट में पेन होता है जो किसी ट्रामा के कारण होता है या फिर खेल-कूद के दौरान होता है. जब कहीं ज्यादा देर तक कोई स्ट्रेचिंग वाला काम हो तब जाकर बॉडी पैन भी हो सकता है. 

यह भी पढ़ें- Heart Attack की बीमारियों को खत्म कर सकता है ये पत्ता, जानें इस्तेमाल

Source : News Nation Bureau

diabetes type 2 diabetes what is diabetes causes of diabetes diabetes type 2
Advertisment
Advertisment
Advertisment