कोरोना (Coronavirus) का अंत करने के लिए वैक्सीन का निर्माण शुरू हो चुका है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने कोरोना वायरस वैक्सीन तैयार कर ली है. AZD1222 नाम से तैयार वैक्सीन का शुरुआती ट्रायल का रिजल्ट अच्छा रहा है. अगले राउंड का ट्रायल किया जा रहा है. इस बीच अब इस वैक्सीन का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है. भारत में भी वैक्सीन निर्माण के लिए एक कंपनी से करार हुआ है.
ब्रिटेन की दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से तैयार वैक्सीन की लाखों डोज का निर्माण शुरू कर दिया है. एस्ट्राजेनेका कंपनी की माने तो उसने स्विट्जरलैंड, ब्रिटेन, नार्वे कें साथ-साथ भारत में भी वैक्सीन बनाने का काम शुरू हो चुका है.
ब्रिटेन की कंपनी एस्ट्राजेनेका ने वैक्सीन बनाने की कमान अपने हाथों में लिया
AZD1222 नाम के वैक्सीन को लेकर एस्ट्राजेनेका के CEO पैस्कल सोरिअट ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वैक्सीन बनाने का काम शुरू कर रहे हैं. ट्रायल का जैसे ही रिजल्ट आएगा हमारे पास वैक्सीन बन कर तैयार होगी. हालांकि उन्होंने इसमें रिस्क का भी अंदेशा जताया. उन्होंने कहा कि अगर वैक्सीन का रिजल्ट सही नहीं होता है तो सब बेकार हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें:श्रमिक स्पेशल ट्रेन की मांग घटी, पिछले 2 दिन में सिर्फ 56 ट्रेनों का हुआ संचालन
एस्ट्राजेनेका ने भारत के सीरम इंस्टीट्यूट से किया करार
सोरिअट ने आगे बताया कि भारत के सीरम इंस्टीट्यूट से एक अरब वैक्सीन डोज के उत्पादन के लिए करार किया गया है. वहां भी काम शुरू हो चुका है. उन्होंने बताया कि साल 2021 तक एक अरब वैक्सीन बनाने का लक्ष्य रखा है. जबकि इस साल के अंत तक 40 करोड़ डोज तैयार हो सकती है.
एस्ट्राजेनेके अमेरिका को 40 करोड़ वैक्सीन देगा
एस्ट्राजेनेका ने अमेरिका को 40 करोड़ वैक्सीन सप्लाई करने के लिए करार किया है. जबकि कंपनी ब्रिटेन को 10 करोड़ वैक्सीन देगी. उन्होंने बताया कि सितंबर तक अलग-अलग देश में कोरोना वैक्सीन की लाखों डोज तैयार हो जाएगी. वहीं 2021 के मध्य तक 2 अरब कोरोना वैक्सीन तैयार होगी.
और पढ़ें:Twitter अकाउंट से BJP हटाने वाली खबर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही ये बात
ऑक्सफोर्ड के वैक्सीन ट्रायल पर सबकी नजर
सवाल यह है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी वैक्सीन का फाइनल रिजल्ट कब घोषित करता है. बताया जा रहा है कि अगस्त तक इस वैक्सीन का रिजल्ट सामने आ जाएगा. पहले चरण के ट्रायल में यह सफल रहा. इस वैक्सीन का परीक्षण 18 से 55 साल के उम्र वाले 160 स्वस्थ्य लोगों पर किया गया. परिणाम सकारात्मक आने के बाद अब दूसरे और तीसरे चरण का ट्रायल किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि तीसरे चरण के ट्रायल में बच्चे और बुजुर्गों को शामिल किया गया है. इस दौरान कुल 10260 लोगों पर वैक्सीन का परीक्षण किया जाना है.
कोरोना को होगा बहुत जल्द अंत
अगर अगस्त तक कोरोना वैक्सीन का ट्रायल सफल होता है. तो बहुत जल्द ही हम कोरोना वायरस को दुनिया से मिटा देंगे. फिलहाल सब यहीं प्रार्थना कर रहे हैं कि वैक्सीन का ट्रायल सफल रहे.
Source : News Nation Bureau