बच्चों को किस समय देना चाहिए दूध, जानें गर्म दूध पीना बेहतर है या ठंडा

खीर, चाय, सेवई, या कोई भी मीठी डिश हो हर एक चीज़ में दूध का इस्तेमाल किया जाता है. इसे एक कम्प्लीट फूड माना जाता है. दूध की न्यूट्रीशनल वैल्यू काफी ज्यादा होती है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
milk

गर्म दूध पीना बेहतर है या ठंडा( Photo Credit : scitechdaily)

Advertisment

हिंदुस्तान के हर घर म दूध का इस्तेमाल हर तरीके से किया जाता है. खीर, चाय, सेवई, या कोई भी मीठी डिश हो हर एक चीज़ में दूध का इस्तेमाल किया जाता है. इसे एक कम्प्लीट फूड माना जाता है. दूध की न्यूट्रीशनल वैल्यू काफी ज्यादा होती है. बच्चों की हाइट को बढ़ाने से लेकर उनकी हड्डियों को मज़बूत बनाने तक दूध का इस्तेमाल किया जाता है. दूध में प्रोटीन, कैल्शियम, जिंक, मैग्नीशियम के साथ कई माइक्रोन्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं. कई लोगों को दूध गर्म पीना पसंद है तो कईयों को ठंडा. कुछ लोग इसे चीनी के साथ लेते हैं तो कुछ बिना चीनी का. 

यह भी पढ़ें- बस पीएं भांग की चाय, शरीर की सारी बीमारियों से मिलेगा छुटकारा

मौसम के अनुसार करें बदलाव
मीडिया रिपोर्ट्स और कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि दूध ठंडा या गर्म दोनों ही तरह से फायदेमंद है. हालांकि मौसम के अनुसार आप इसमें बदलाव कर सकते हैं. जैसे गर्मी में आप इसे ठंडा लें पर दिन में. इसे आप ठंडई के तौर पर गर्म मौसम में लेंगे तो गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं सर्दियों में रात के समय गर्म दूध लें, इससे नींद अच्छी आती है. और रात को गर्म दूध पीने के फायदे बहुत हैं. जानकारों की माने तो बच्चों को सुबह के समय दूध देना काफी ज्यादा फायदेमंद है. दिन में कम स एकम 1 से 2 कप दूध फायदेमंद है. 

यह भी पढ़ें- बच्चों की सेहत के साथ उनके दांतों का भी रखें ख्याल, सीमित मात्रा में खिलाएं ये चीज़ें

Source : News Nation Bureau

benefits of milk organic milk benefits golden milk benefits badam milk benefits raw milk benefits drinking milk benefits
Advertisment
Advertisment
Advertisment