Advertisment

सावधान ! इन दवाइयों को खाने से हो सकता है बहरापन

जिंदगी में चलते शोर के कारण, तनाव के कारण शरीर के कई बॉडी पार्ट्स पर असर पड़ता है. तनाव के कारण दिमाग पर असर पड़ता है जिसके चलते शरीर के कई पार्ट्स प्रभावित होते हैं.

author-image
Nandini Shukla
New Update
hearing

खाने से हो सकता है बहरापन( Photo Credit : nationaltoday)

Advertisment

आजकल की लाइफस्टाइल के चलते कानों का ख्याल रखना बहुत ज़रूरी है. जिंदगी में चलते शोर के कारण, तनाव के कारण शरीर के कई बॉडी पार्ट्स पर असर पड़ता है. तनाव के कारण दिमाग पर असर पड़ता है जिसके चलते शरीर के कई पार्ट्स प्रभावित होते हैं.  कई बार कुछ लोग लंबे समय से दवाइयों का सेवन करते हैं, जिसके चलते सुनने में समस्या होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्यादा दवाइयों के सेवन से कानों में सुनने की ताकत कमज़ोर हो जाती है.   

यह भी पढ़ें- मानसिक थकान से पाना है छुटकार तो थोड़ा रोना होगा बेहतर, जानें आगे

इन दवाइयों के सेवन से सुनने की क्षमता पर पड़ता है प्रभाव 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ पैन किलर को खाने से बहरापन हो सकता है. कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक कुछ दवाएं जैसे कीमोथेरेपी / कैंसर रोधी दवाएं, कुछ एंटीबायोटिक्स, कुछ मलेरिया रोधी दवाओं से भी कान की नसों पर प्रभाव पड़ता है. इसके अलावा बालों पर भी बुरा प्रभाव पडता है. इससे आपको शुरुआत में तो हल्का नुकसान होता है, इसके बाद धीरे-धीरे बड़ा नुकसान होता है.

कानों की सुनने की क्षमता विकसित करने के उपाय 
- कान की सुनने की शक्ति बढ़ाने के लिए योग करना चाहिए. 
- कानों को साफ रखना चाहिए. 
-  कम सुनाई देने के कारणों पर ध्यान दें. कोई भी ज़रा सी दिक्कत हो तो डॉक्टर से संपर्क करें. 

यह भी पढ़ें- जल्दी से घटानी है चर्बी तो Snacks में खाएं मखाना

Source : News Nation Bureau

health Mental Health kidney health hearing health blocked ears food
Advertisment
Advertisment
Advertisment