Hand Care: अपने हाथों को बनाएं बच्चों की तरह सॉफ्ट, ये घरेलू नुस्खे जान लें

Hand Care Tips:

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Beauty tips to make hands as soft as baby skin

Hand Care Tips( Photo Credit : freepik.com)

Advertisment

Hand Care: हाथ की खूबसूरती तभी है जब ये मुलायम हों, लेकिन कामकाज के चक्कर में हाथ इतन खुरदरे से हो जाते हैं कि हम खुद ही उन्हें नहीं देखना चाहते. ऐसे में जब आप किसी पार्टी फंक्शन में जाते हैं तो आप कितना भी तैयार हो जाएं लेकिन जब किसी से हाथ मिलाते हैं या फिर हाथ जोड़कर नमस्ते करते हैं तो सब लोग आपके हाथों को नोटिस करते हैं. ऐसे में रुखी हथेलियों के लोगों को कई बार टोक भी देते हैं. वैसे आपको ये बता दें कि कोमल हाथ और पैर आपके ग्रहों की दशा से भी जुड़े होते हैं. तो आप अपनी किस्तम बनाने वाले इन हाथों को पहले कैसे खूबसूरत बनाएं आइए इस बारे में जानते हैं.

ऑलिव ऑयल और चीनी

ऑलिव ऑयल के फायदों के बारे में तो आप जानते ही हैं. लेकिन आपको हाथों को बच्चों के हाथों की तरह सॉफ्ट बनाने के लिए आप इसमें चीनी मिलाकर अपने हाथों की मसाज करें. ऐसा करने से आपके हाथों की स्किन बेबी जैसी सॉफ्ट हो जाएगी. 1 चम्मच तेल में 1 चम्मच चीनी डालकर उसे पहले अच्छे से घोल लें फिर इसे अपने हाथों पर अप्लाई करें. थोड़ी देर बाद सिर्फ पानी से हाथ छोएं साबुन का इस्तेमाल ना करें.

ग्लिसरीन, गुलाबजल और नींबू का रस

बराबर मात्रा में ग्लिसरीन और गुलाबजल मिलाकर पहले मिक्स कर लें फिर इसमें 1 नींबू निचोड़े. इस मिश्रण को आप एक बोतल में भरकर रख दें और दिन में 3-4 बार जब भी समय मिले इसे निकालकर आप अपने हाथों की इससे मसाज करें. आपके हाथ हफ्तेभर में सॉफ्ट हो जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: मेहंदी के रंग को गहरा करने के रामबाण टिप्स, कई दिनों तक नहीं उतरेगी मेहंदी

मक्खन और बादाम तेल

मक्खन ना सिर्फ खाने में फायदेमंद होता है बल्कि ये आपकी स्किन को भी काफी सॉफ्ट बना देता है. 1 चम्मच मक्खन में 1 चम्मच बादाम का तेल मिलाकर इसे अच्छे से फेंटे और फिर इसे अपने हाथों पर लगाकर अच्छे से मसाज करें. रात को सोने से पहले ऐसा करेंगे तो आपके हाथों पर ये ज्यादा देर तक रहेगा जिसका असर भी आपको सुबह तक नज़र आ जाएगा

हाथों की खूबसूरती आपके चेहरे से भी ज्यादा जरूरी होती है. आपके हाथों में आपकी किस्मत होती है आप इन्हें जितना चमकाकर रखेंगे आपकी किस्मत पर भी उसका उतना ही पॉज़िटिव असर आपको देखने को मिलेगा

इसी तरह की और स्टोरी पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए ">

Hand care
Advertisment
Advertisment
Advertisment