समय के साथ-साथ बीमारियों की ताकत भी बढ़ती जा रही है. आज के इस समय में इंसान किसी न किसी छोटी या बड़ी बीमारी से पीड़ित होता है. इसके साथ-साथ बदलता मौसम भी हमें बीमार कर रहा है. इस बात में भी कोई दो राय नहीं है कि हम सभी छोटी-छोटी बीमारी होने पर भी बहुत घबरा जाते हैं और भागे-भागे सीधे डॉक्टर के पास पहुंच जाते हैं. जबकि, ऐसी कई छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज हमारे घर में ही मौजूद रहता है. इसी सिलसिले में आज हम आपको अजवाइन के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं. अजवाइन खाने में इस्तेमाल की जाने वाला एक बहुत ही साधारण मसाला है, जो हम सभी के घरों में आसानी से मिल जाता है. खाने का स्वादिष्ट बनाने के साथ ही अजवाहन हमारे स्वास्थ्य के लिए भी काफी गुणकारी होती है. अजवाइन के बारे में कहा जाता है कि इसमें 100 तरह के खाने को पचाने की ताकत होती है. आइये जानते हैं किन-किन रोगों में अजवाइन का इस्तेमाल कर राहत पाई जा सकती है.
जोड़ों का दर्द
* अजवाइन की पोटली बनाकर सेंके.
* अरंडी के तेल के साथ अजवाइन पीसकर लगाएं.
*अजवाइन के तेल को गर्म करके मालिश करें.
* एक ग्राम पिसी दालचीनी में अजवाइन के तेल की 3 बूंद डालकर सुबह-शाम सेवन करें.
खांसी को करे दूर
* 1 ग्राम काला नमक और 2 ग्राम अजवाइन गर्म पानी के साथ खा लें.
* एक चम्मच अजवाइन को अच्छी तरह चबाकर गर्म पानी पिएं.
* पान के पत्ते में आधा चम्मच अजवाइन लपेटकर चबाएं.
पेट के रोगों के लिए फायदेमंद
* एक किलो अजवाइन में एक लीटर नींबू का रस और नमक मिलाकर कांच के बर्तन में धूप में रख दें.
* जब रस सूख जाए तो सुबह-शाम करीब एक ग्राम चूर्ण खाएं.
सिर और कान का दर्द करे दूर
* अजवाइन को गर्म कर कपड़े में बांधकर पोटली बनाकर सूंघे.
* अजवाइन और अरंड की जड़ को पीसकर माथे पर लगाएं.
* 10 ग्राम अजवाइन को तिल के तेल में पकाकर हल्का गुनगुना होने पर 2-2 बूंद कान में डालने से दर्द दूर हो जाता है.
दांत का दर्द भी हो जाएगा ठीक
* 2 चम्मच अजवाइन को 4 चम्मच दही में पीसकर रात में सोते समय पूरे चेहरे पर मलकर लगाएं और सुबह गर्म पानी से साफ कर लें.
* दांत दर्द में अजवाइन का तेल लगाएं. एक घंटे बाद गर्म पानी में 1-1 चम्मच पिसी अजवाइन और नमक मिलाकर कुल्ला करें.
Source : News Nation Bureau