Advertisment

सर्दियों में खांसी-जुकाम बनकर आ गए हैं आफत, ये नुस्खें दिलाएंगे बहुत जल्दी राहत

सर्दियां शुरू होते ही सबसे पहले सर्दी-जुकाम और खांसी जैसी दिक्कतें होनी शुरू हो जाती है लेकिन, परेशान मत होइए हमारे पास इसका रामबाण इलाज है. ये इलाज कुछ घरेलू नुस्खे है जो बहुत जल्दी इस प्रॉब्लम से राहत दिला देंगे.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Home remedies for cold and cough

Home remedies for cold and cough( Photo Credit : Pexels)

Advertisment

सर्दियां शुरू हो गई हैं. कुछ लोग तो सर्दियों के मजे ले रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इस सर्दी में जुकाम और खांसी से जूझ रहे हैं. ये बीमारियां सुनने में बड़ी आम-सी लगती है. लेकिन, एक बार अगर हो गई तो परेशान करके रख देती हैं. ये किसी की भी हालत खराब करने के लिए काफी है. एक बार इसने आपको अपनी गिरफ्त में ले लिया तो आसानी से नहीं छोड़ती. सबसे पहले ये गले पर अटैक करती हैं और फिर धीरे-धीरे नाक और पूरी बॉडी में फैलकर दर्द शुरू कर देती है. तो, चलिए जरा दादी-नानी के नुस्खों से आपकी बीमारी का तोड़ बता देते हैं जो आपकी परेशानी का रामबाण इलाज बनेंगे. 

                                       publive-image

अदरक और शहद की चाय
इन नुस्खों की लिस्ट में सबसे पहले अदरक और शहद की चाय आती है. अदरक में एंटीवायरल और एंटीइंफ्लामेट्री क्वालिटीज होती है. ये गले, चेस्ट और सिर में होनेवाले दर्द में राहत देता है और जुकाम फैलाने वाले वायरस को भी खत्म करता है. ये चाय बनाने के लिए आपको बस एक कप पानी लेना है. अदरक का टुकड़ा और डेढ़ चम्मच शहद लें लें और फिर कुछ देर के लिए पका लें. जब पानी पक जाए तो उसे छानकर ठंडा कर लें और उसमें शहद मिला लें. आप इसे जुकाम और खांसी के दौरान दिन में दो से तीन बार पिएं फिर देखिए कैसे आपकी खांसी दूर होती है. 

                                       publive-image

शहद खाएं
शहद भी एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल क्वालिटीज से भरपूर एक नैचुरल मेडिसिन है. जुकाम के दौरान इसे कम से कम दो से तीन बार लिया जा सकता है. या तो आप शहद को ऐसे ही दो से तीन बार एक एक चम्मच लें लें. या फिर या फिर उसे गुनगुने दूध में मिलाकर ले सकते हैं.

                                       publive-image

काढ़ा
इसे बनाने के लिए सिर्फ थोड़ी-सी हल्दी, अदरक, तुलसी के पत्ते, पानी, शहद और मुलेठी लें लें. इसे बनाने के लिए एक बर्तन में गर्म पानी रखें. इसके बाद इसमें हल्दी और तुलसी के पत्ते डालें. फिर इस मिक्सचर को उबाल लें. जब पानी उबलकर आधा रह जाए तब गैस बंद कर दें और इसमें शहद मिला लें. अगर आपको गले में बहुत ज्यादा दिक्कत लग रही हैं तो इसमें मुलेठी भी डाल लें और लीजिए ये दादी-नानी का नुस्खा तैयार है. इसे दिन में बस दो बार लें.

                                      publive-image

गरारे करें और भाप लें
जुकाम, खांसी की कंडीशन में गरारे करने और भांप लेने से बहुत आराम मिलता है. इसलिए, जब भी जुकाम की वजह से गले में दर्द की प्रॉब्लम हो तो आप गर्म पानी में नमक डालकर गरारे कर सकते हैं. वहीं नाक बंद होने पर गर्म पानी में विक्स डालकर भांप ले सकते हैं और हां भांप नाक और मुंह दोनों से लेना जरूरी है. इससे जुकाम और बंद नाक के साथ-साथ गले और सिर के दर्द में राहत मिलती है. (photo credit:@unsplash)

home remedies Home Remedies for Cough home remedies for cold cough and cold remedy remedies for cough remedy for cough and cold honey tea for cold ginger and honey tea for cough and cold ginger for cold
Advertisment
Advertisment