Migraine के दर्द से पाना है छुटकारा, इन घरेलू और दमदार नुस्खों का लें सहारा

सर्दियों में माइग्रेन का दर्द बहुत तकलीफ देता है. माइग्रेन के दौरान जी मिचलाना, सिर में भारीपन, मूड स्विंग, आंखों में तकलीफ, तेज रोशनी से आंखों पर असर जैसी दिक्कतें होने लगती है. इस दौरान घरेलू नुस्खों से दर्द को ठीक किया जा सकता है.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Home remedies for migraine pain

Home remedies for migraine pain ( Photo Credit : Unsplash)

Advertisment

सर्दियों में माइग्रेन का दर्द बहुत तकलीफ देता है. ये अचानक बहुत तेज सिर में दर्द कर देता है और बेचैन कर देता है. अगर एक बार किसी को माइग्रेन की दिक्कत शुरू हो गई तो उसे ठीक करना बेहद मुश्किल हो जाता है. इससे सिर्फ कुछ टाइम के लिए दर्द को कंट्रोल किया जा सकता है. लेकिन, जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता. ये एक न्यूरोलॉजिकल कंडीशन होती है जिससे साउंड और विजुअल सेंसिटिविटी पर बहुत असर पड़ता है. इसमें वैसे तो कई तरह की दिक्कतें होनी शुरू हो जाती है जिसमें सिर दर्द सबसे पहले आता है. लेकिन, वहीं इस प्रॉब्लम के दौरान जी मिचलाना, सिर में भारीपन, मूड स्विंग, आंखों में तकलीफ, तेज रोशनी से आंखों पर असर जैसी प्रॉब्लम्स शुरू हो जाती है. अब, ये दर्द इतना बुरा होता है कि इसे संभालना मुश्किल हो जाता है. तो, चलिए इसके लिए आपको फटाफट से कुछ घरेलू नुस्खे बता देते है जो इस दर्द को कम करने में आपकी मदद करेंगे. 

                                          publive-image

काली मिर्च और पुदीने की चाय
इसमें सबसे पहले काली मिर्च और पुदीने की चाय आती है. काली मिर्च और पुदीने की चाय माइग्रेन के दर्द में राहत दिलाती है. इसके लिए आप बस चाय में पुदीना और काली मिर्च डाल दें. अगर आप चाय की जगह कॉफी पीते हैं तो भी टेंशन की जरूरत नहीं है. कॉफी में भी पुदीने की दो-तीन पत्तियां डाली जा सकती हैं. इससे भी आपको काफी फायदा होगा.

                                          publive-image

अदरक
वैसे तो अदरक हर मर्ज का रामबाण इलाज होता है. चाहें सर्दी-जुकाम हो या बुखार. लेकिन, वहीं ये स्ट्रेस और शारीरिक दर्द दूर करने में भी मदद करती है. इसके साथ ही ये माइग्रेन के दर्द में भी राहत पहुंचाती है. आप चाहे तो अदरक के रस और नींबू के रस को भी मिला सकते हैं. वहीं अदरक की चाय भी पिला सकते हैं.

                                         publive-image

नारियल का तेल
जहां नारियल का तेल किसी जलन वाली जगह पर लगाकर दर्द में राहत दिलाता है. वहीं ये तेल माइग्रेन के दर्द में बहुत राहत दिलाता है. इस तेल से सिर्फ 10 से 15 मिनट की मसाज करनी होती है. ऐसा करने से ना सिर्फ दर्द में राहत दिलाता है बल्कि सिर में ठंडक भी पहुंचाता है. 

                                              publive-image

दालचीनी
इस दर्द से राहत दिलाने में दालचीनी भी बेहद मदद करती है. माइग्रेन के दर्द से राहत पाने के लिए बस दालचीनी के पाउडर का पेस्ट बनाएं और उसे माथे पर लगा लें. फिर कुछ देर बाद ही इसे गुनगुने पानी से धो लें. इससे दर्द में काफी राहत मिलती है. 

                                            publive-image

अंगूर का जूस
माइग्रेन के दर्द में अंगूर का जूस भी बेहद फायदा पहुंचाता है. अंगूर में डाइटरी फाइबर, विटामिन A, C और कई कार्बोहायड्रेट्स होते हैं. जो माइग्रेन के दर्द में राहत दिलाता है. जब माइग्रेन का दर्द हो तब इसे 2 से 3 बार पिया जा सकता है.  

home remedies migraine migraine treatment migraine home remedies migraine remedies home remedies for migraine migraine relief adrak chai for migraine pain dalchini for migraine pain ginger tea for migraine pain
Advertisment
Advertisment
Advertisment