Advertisment

Foods Help Ear Pain: कान में दर्द रहा है सता, इन फायदेमंद फूड्स को खाकर दें भगा

इस मौसम में कान का दर्द (ear pain) परेशान करने लगता है. इसलिए, आज हम आपको कुछ ऐसे फूड्स (foods help ear infections) बताएंगे जिससे आप अपने कान के दर्द (ear pain home remedies) से तुरंत छुटकारा पा लेंगे. 

author-image
Megha Jain
New Update
Foods Helps Ear Pain

Foods help Ear Pain( Photo Credit : istock)

Advertisment

अक्सर इस मौसम में कान का दर्द (ear pain) परेशान करने लगता है. वैसे तो ज्यादातर ये खांसी या जुकाम की वजह से होता है. लेकिन, कभी-कभी ये कुछ और कारणों से भी होने लगता है. एक बार ये दर्द शुरू हो जाता है तो, परेशान करके रख देता है. इसी दर्द से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के घरेलू तरीके आजमाते हैं. पर कई बार वो भी असर नहीं दिखाते. इसलिए, आज हम आपको कुछ ऐसे फूड्स (foods help ear infections) बताएंगे जिससे आप अपने कान के दर्द (ear pain home remedies) से तुरंत छुटकारा पा लेंगे. 

यह भी पढ़े : Soaked Almonds Benefits: दिमाग करना है तेज और Digestion में चाहते हैं सुधार, भीगे हुए बादाम खाने के ये फायदे हैं बड़े असरदार

डार्क चॉकलेट 
डार्क चॉकलेट आपको हर तरह के कान के इन्फेक्शन (dark chocolate) से दूर रखता है. 

केला और संतरा 
केला और संतरा दोनों खाने से आप कान के दर्द से तो दूर रहते ही हैं लेकिन, साथ ही आपको कान (banana and orange) से साफ भी सुनाई देता है. 

यह भी पढ़े : Weight Loss Detox Drinks: वजन कम करने में योग हो गया है बेअसर, इन डिटॉक्स ड्रिंक्स को पीकर पाएं पतली कमर

हरी सब्जियां 
हरी सब्जियों को खाने से आपका कान दर्द तो ठीक होता ही है साथ ही आपके कान (green vegetables) के टिशू भी सही रहते हैं. 

दूध 
दूध से बनी चीजों से आपका कान तो हेल्दी रहता ही है. इसके साथ ही इससे आपको कान से जुड़ी (milk) कोई तकलीफ भी नहीं होती. 

Milk health care tips Green vegetables orange blocked ears food banana Foods help Ear Pain ear infection foods dark chocolate ear pain cure ear pain home remedies ear pain best foods ear pain tips ear infection remedies ear infection treatment
Advertisment
Advertisment
Advertisment