कोवैक्सीन में गाय के बछड़े के खून के इस्तेमाल पर भारत बायोटेक ने दी कांग्रेस को सफाई

देश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन का काम जोरों पर है. लेकिन वैक्सीन को लेकर कई तरह के मामले भी सामने आ रहे हैं. कोरोना वैक्सीन के ले कर शुरुआत में कई तरह के सवाल भी खड़े किये गए थे.

author-image
Avinash Prabhakar
New Update
covaxin

कोवैक्सीन ( Photo Credit : File )

Advertisment

देश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन का काम जोरों पर है. लेकिन वैक्सीन को लेकर कई तरह के मामले भी सामने आ रहे हैं. कोरोना वैक्सीन के ले कर शुरुआत में कई तरह के सवाल भी खड़े किये गए थे. इस बीच भारत बायोटेक की को-वैक्सीन को लेकर कांग्रेस नेता गौरव पांधी द्वारा एक दावा किया गया है. कांग्रेस नेता गौरव का कहना है कि कोवैक्सीन को बनाने के लिए गाय के बछड़े के सीरम का उपयोग किया जा रहा है, ये दावा उन्होंने एक RTI में मिले जवाब के आधार पर किया है. इस बयान के बाद कोवैक्सीन को लेकर बहस तेज़ हो गई है और भारत बायोटेक को भी अपनी सफाई देनी पड़ी है.

कांग्रेस के गौरव पांधी का कहना है कि 20 दिन से कम उम्र वाले गाय के बछड़े के सीरम का इस्तेमाल कोवैक्सीन में किया जाता है. अगर ऐसा है तो सरकार के द्वारा पहले इस बारे में जानकारी क्यों नहीं दी गई, क्योंकि इससे धार्मिक भावनाएं भी आहत हो सकती हैं.

गौरव द्वारा ट्वीट किया गया कि एक RTI के जवाब में मोदी सरकार ने माना है कि कोवैक्सीन में गाय के बछड़े के सीरम का इस्तेमाल होता है. इसमें 20 दिन से उम्र वाले बछड़े को मारकर उसका इस्तेमाल होता है. ये जघन्य अपराध है, ये जानकारी पहले ही सबसे सामने आनी चाहिए. गौरव पांधी द्वारा इस मसले पर अन्य कई ट्वीट किए गए और गंभीर सवाल खड़े किए हैं.  जो आरटीआई साझा की गई है, उसमें जानकारी दी गई है कि कंपनियों द्वारा दिए गए डाटा के मुताबिक, गाय के बछड़े के सीरम का इस्तेमाल वीरो सेल्स के रिवाइवल प्रोसेस के लिए किया जाता है.विवाद पर भारत बायोटेक की ओर से आई सफाई

इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर लगातार कोवैक्सीन को लेकर सवाल खड़े किए जाने लगे. तमाम सवालों के बीच भारत बायोटेक द्वारा सफाई जारी की गई है. भारत बायोटेक का कहना है कि वायरल टीकों के निर्माण के लिए गाय के बछड़े के सीरम का इस्तेमाल किया जाता है. इनका इस्तेमाल सेल्स की ग्रोथ के लिए होता है, लेकिन SARS CoV2 वायरस की ग्रोथ या फाइनल फॉर्मूला में इसका इस्तेमाल नहीं हुआ है. 

भारत बायोटेक का कहना है कि कोवैक्सीन पूरी तरह से शुद्ध वैक्सीन है, जिसे सभी अशुद्धियों को हटाकर तैयार किया गया है. बछड़ों के सीरम का इस्तेमाल वैक्सीन के निर्माण के लिए कई दशकों से दुनियाभर में किया जा रहा है. पिछले करीब नौ महीने से इसके बारे में सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर जानकारी दी जा चुकी है.

Source : News Nation Bureau

corona-vaccine covid19 कोवैक्सीन Covaxine कोवैक्सीन ट्रायल viral claim of vaccine Covaxine Vaccine कोवैक्सीन में गाय के बछड़े के खून के इस्तेमाल
Advertisment
Advertisment
Advertisment