भारत बायोटेक की कोरोना वैक्‍सीन 'Covaxin' के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू

पिछले महीने कंपनी ने कहा था कि उसने पहले और दूसरे चरण के परीक्षण का अंतरिम विश्लेषण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और वह 26,000 भागीदारों पर तीसरे चरण का परीक्षण शुरू करने जा रही है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Corona Vaccine

भारत बायोटेक की कोरोना वैक्‍सीन 'Covaxin' के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में अब भी जारी है. अमेरिका और फ्रांस में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है. दुनिया भर के देश कोरोना की वैक्सीन के लिए दिन रात प्रयास कर रहे हैं. भारत बायोटेक की कोरोना वैक्‍सीन कोवैक्सीन (Covaxin) के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू हो गया है. कंपनी ने कोविड-19 के टीके के लिए ICMR के साथ भागीदारी की है. इस टीके का तीसरे चरण का परीक्षण सोमवार से शुरू हो गया है. 

26 हजार लोगों पर होगा ट्रायल
कंपनी तीसरे फेज के ट्रायल में 26 हजार लोगों पर परीक्षण करेगी. इसे लेकर एक वेबसाइट पर लिंक शेयर किया गया है. गौरतलब है कि भारत बायोटेक दुनिया की एकमात्र वैक्सीन कंपनी है, जिसके पास जैव सुरक्षा स्तर-3 (BSL3) उत्पादन सुविधा है. पिछले महीने कंपनी ने कहा था कि उसने पहले और दूसरे चरण के परीक्षण का अंतरिम विश्लेषण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है.  

यह भी पढ़ेंः शपथ लेते ही नीतीश सरकार एक्शन में, आज कैबिनेट की होगी पहली बैठक

अगले साल तक तैयार हो जाएगी वैक्सीन
कंपनी इस वैक्सीन को अगले साल कर तैयार कर लेगी. बताया जा रहा है कि कंपनी ने दो अक्टूबर को भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) से टीके के तीसरे चरण के परीक्षण के लिए अनुमति मांगी थी. वहीं, कंपनी कोरोना संक्रमण की काट के लिए एक और वैक्सीन पर काम कर रही है. यह नाक के जरिए दी जाने वाली ड्रॉप के रूप में होगी.

अमेरिकी कंपनी ने भी किया था दावा
भारत ही नहीं अमेरिका में भी कोरोना वैक्सीन को लेकर तेजी से काम चल रहा है. अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना ने दावा किया था कि उसकी कोरोना वैक्सीन 94.5 फीसदी प्रभावी साबित हुई है. लेट-स्टेज क्लिनिकल ट्रायल के शुरुआती डेटा के आधार पर कंपनी ने ये दावा किया. इससे पहले फाइजर कंपनी ने दावा किया था कि उसकी वैक्सीन 90 फीसदी प्रभावी साबित हुई है.  

Source : News Nation Bureau

corona-virus corona-vaccine covaxin COVAXIN Trial
Advertisment
Advertisment
Advertisment