Advertisment

कोरोना के मामलों में बड़ी राहत, 230 दिन बाद सामने आए 13,596 नए केस

कोरोना के मामलों में बड़ी राहत देखने को मिल रही है. 230 दिन बाद कोरोना के मामले 14 हजार से कम देखने को मिले हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,596 नए मामले सामने आए हैं.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Corona Virus

कोरोना के मामलों में बड़ी राहत( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कोरोना के मामलों में बड़ी राहत देखने को मिल रही है. 230 दिन बाद कोरोना के मामले 14 हजार से कम देखने को मिले हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,596 नए मामले सामने आए हैं. मंत्रालय के अनुसार नए मामले पाए जाने के बाद कोरोना के कुल पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 40 लाख 81 हजार 315 हो गई है. मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 1 लाख 89 हजार 694 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं अब तक 3करोड़ 34 लाख 39 हजार 331 लोग कोविड से ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए. 

मुंबई से मिली बड़ी राहत

कोरोना महामारी को लेकर मुंबई से राहत भरी खबर आई है. शहर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई. ऐसा 19 महीने में पहली बार हुआ है. हालांक‍ि रव‍िवार को कोरोना के 366 नए मामले सामने आए. मुंबई के नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने कहा क‍ि मुंबई में हम सभी के लिए यह एक अच्छी खबर है. महानगर में कोरोना से संक्रम‍ित होने की दर घटकर 1.27 प्रत‍िशत हो गई है. यहां अब 5,030 एक्‍टिव मामले हैं. वहीं शहर का रिकवरी रेट 97 फीसदी तक पहुंच गया है. अधिकारियों ने कहा कि शहर में पिछले 24 घंटों में 28,600 से अधिक लोगों की कोरोना जांच की गई. उधर, महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 1715 नए मामले सामने आए.

टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार

कोरोना महामारी के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए देश में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि इस दौरान टीके का स्टॉक लगातार बढ़ा है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, विभिन्न राज्यों में इस्तेमाल नहीं किए गए टीकों की संख्या पिछले एक महीने में लगभग दोगुनी हो गई है. आपको बता दें कि अक्टूबर की शुरुआत में इसकी संख्या करीब पांच करोड़ के करीब थी, जे बढ़कर 10 करोड़ हो गई है. नए आंकड़ों के अनुसार, टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 10 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक (रविवार तक) राज्यों के पास पड़ी थीं. राज्यों के पास टीकाकरण कार्यक्रम के लिए पर्याप्त टीके हैं। यह संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है."

Source : News Nation Bureau

coronavirus Coronavirus in India Coronavirus India Updates coronavirus death
Advertisment
Advertisment
Advertisment