नए रक्त परीक्षण से 8 तरह के कैंसर का पता चलेगा

एक नए रक्त परीक्षण से आठ तरह के सामान्य कैंसर के शरीर में फैलने और मरीजों के जीवन को जोखिम होने से पहले ही शुरुआती अवस्था में ही पहचान हो सकेगी।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
उन्नाव की पीड़िता में मिला खतरनाक बैक्टीरिया, दवाएं हो रही बेअसर
Advertisment

 एक नए रक्त परीक्षण से आठ तरह के सामान्य कैंसर के शरीर में फैलने और मरीजों के जीवन को जोखिम होने से पहले ही शुरुआती अवस्था में ही पहचान हो सकेगी। इसका विकास ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने किया है। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के वाल्टर एंड एलिजा हॉल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कहा कि नया परीक्षण अंडाशय, लीवर, पेट, पैंक्रियाज, ऑसोफोगस, आंत, फेफड़ों और स्तन को प्रभावित करने वाले कैंसर का शुरुआत में ही पता लगाने में सक्षम होगा।

संस्थान के एसोसिएट प्रोफेसर जेयने टाई ने कहा, 'इस परीक्षण में कई ट्यूमर प्रकारों के लिए वन-स्टॉप परीक्षण बनने की संभावना है, जिसे वृहद पैमाने पर स्वीकार किया जाना चाहिए।'

कैंसर हो जाने पर मरीज के जिंदा बचने की दर सीधे इससे जुड़ी है कि परीक्षण के दौरान मरीज का कैंसर किस अवस्था में है। जितनी शुरुआती अवस्था में कैंसर का पता चलता है, मरीज के बचने की दर भी उतनी ही अधिक होती है। इसका मतलब यह है कि वर्तमान में ऐसे रक्त परीक्षण की अत्यंत जरूरत है, जो शुरुआती अवस्था में ही कैंसर की सटीकता से पता लगा सकें।

नए रक्त परीक्षण के बारे में साइंस जर्नल में जानकारी प्रकाशित हुई है। 

इसे भी पढ़ें: सावधान! पॉल्यूशन में छिपे महीन कण सेहत के लिए ज्यादा खतरनाक

Source : IANS

blood test
Advertisment
Advertisment
Advertisment