Advertisment

बॉलीवुड के एक्टर विनोद खन्ना की ब्लैडर कैंसर से मौत, जानें इसके बारे में

बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता विनोद खन्ना का मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वो ब्लैडर कैंसर से पीड़ित थे।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
बॉलीवुड के एक्टर विनोद खन्ना की ब्लैडर कैंसर से मौत, जानें इसके बारे में

विनोद खन्ना का गुरुवार को निधन हो गया (फाइल फोटो)

Advertisment

बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता विनोद खन्ना का मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वो ब्लैडर कैंसर से पीड़ित थे। 70 साल के विनोद खन्ना कई महीनों से बीमार चल रहे थे।

ब्लैडर कैंसर की शुरुआत यूरिनरी ब्लैडर में कोशिकाओं के अचानक बढ़ने से शुरू होती है। यह एक तरह की कोशिकाओं का कैंसर होता है, जिसमें मूत्राशय के अंदर की परतें बढ़ने लगती हैं जिससे ट्यूमर होने का खतरा भी होता है।

यह बीमारी आजकल पुरूषों में आम हो रही है। इसलिए हर पुरूष को यूरनिरी ब्लैडर कैंसर के लक्षणों के बारे में पता होना चाहिए और समय समय पर इसकी जाच करानी चाहिये। ताकि इस बीमारी से बचा जा सके और समय पर इसका इलाज कराया जा सके।

और पढ़ें: विनोद खन्ना ने जब संन्यासी बनकर बेच दी अपनी मर्सिडीज़ कार, ओशो आश्रम में रहकर माली का भी किया काम

यूरनिरी ब्लैडर कैंसर के कारण

केमिकल कंपनी में काम करने वाले लोगों को ये रोग हो सकता है

अधिक धूम्रपान करने वाले लोगों को भी इस बीमारी के होने का खतरा

चमड़े के उत्पादन से जुड़े लोगों को भी हो सकती है ये बीमारी

टेक्सटाइल और पेंट, रबर इंडस्ट्री से जुड़े हुए पुरूष।

यह रोग किसी भी पुरूष को हो सकता है। जिसमें से इस रोग की सबसे अधिक संभावना 50 से 55 साल वाले पुरूषों को होती है। लेकिन इस बीमारी के लक्षण 25 से 35 वर्ष के पुरूषों में भी देखे जा रहा हैं। इसका सबसे बड़ा कारण अजकल की लाइफ स्टाइल को माना जा रहा है।

और पढ़ें: विनोद खन्ना के निधन पर संवेदनाओं का दौर शुरु, बॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत दे रहा है श्रद्धांजलि, अकबर ने अमर को कहा- तुम बहुत याद आओगे

यूरिनरी ब्लैडर कैंसर के लक्षण क्या होते हैं इसके बारे में सबको पता होना चाहिये ताकि समय रहते इस खतरनाक रोग से बचा जा सके।

पेशाब का बार-बार लगना

यदि यूरीन न भी आर रहा हो और मूत्र त्याग करने की इच्छा हो रही हो तो यह भी इस बीमारी का एक लक्षण हो सकता है।

यूरीन के प्रेशर में भी कमी एक कारण हो सकता है।

पेशाब से खून का आना

यूरिनरी ब्लैडर कैंसर में मूत्र त्याग कररने के समय खून आता है, और दर्द भी तेज होता है। कई बार खून के धब्बे भी कपड़ों पर दिखाई देते हैं। ऐसे में तुंरत डॉक्टर को दिखाना चाहिये।

और पढ़ें: नहीं रहे सदाबहार अभिनेता विनोद खन्ना, कैंसर की बीमारी से जूझते हुए तोड़ा दम

किडनियों का दर्द

पीठ के निचले हिस्सों में किडनियां वाली जगह पर भंयकर दर्द होता हो तो ये भी एक लक्षण है इस बीमारी का।

पैरों में सूजन का आना

महिलाओं की अपेक्षा पुरूषों को पैरों में बहुत कम सूजन आती है। यदि पैरों में सूजन आ रही हो तो भी ब्लैडर कैंसर की आशंका हो सकती है।

पेशाब में संक्रमण होना

यदि यूरीनरी ट्रैक्ट में इंफेक्शन हो रहा हो तो यह चिंता का सबब हो सकता है। इसलिए तुरंत किसी डॉक्टर को दिखाना चाहिये।

पेशाब से सफेद टिशू का आना
मूत्र त्याग करते समय यदि पेशाब के साथ सफेद रंग आता हो तो ब्लैडर कैंसर का संकेत होता है।

पेशाब करते हुए जलन
यूरीन डिस्चार्ज करते समय यदि जलन महसूस होती हो तो ये भी इस बीमारी का लक्षण हो सकता है।

और पढ़ें: उड़ान स्कीमः PM ने कहा, मैं चाहता हूं हवाई जहाज में हवाई चप्पल वाले लोग दिखाई दें

Source : News Nation Bureau

vinod khanna Bladder Cancer
Advertisment
Advertisment
Advertisment