Advertisment

Omicron से बचाएगी बूस्टर डोज, 'डबल डोज' पर भी फाइजर का बड़ा दावा

वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि कोविड-19 टीकों की तीसरी खुराक के साथ एंटीबॉडी में आने वाला उछाल प्रभावशीलता में किसी भी कमी का मुकाबला करने के लिए पर्याप्त हो सकता है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Pfizer

डबल डोज के बाद बूस्टर खुराक से मिलेगी अधिकतम सुरक्षा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

फाइजर ने कहा कि उसके कोविड-19 रोधी टीके की एक बूस्टर खुराक नए ओमीक्रॉन वेरिएंट से रक्षा कर सकती है. भले ही शुरुआती दो खुराक का प्रभाव काफी कम नजर आए. फाइजर और उसके सहयोगी बायोएनटेक ने कहा कि प्रयोगशाला परीक्षणों में दिखा कि ओमीक्रॉन के खिलाफ एक बूस्टर खुराक ने तथाकथित तटस्थ एंटीबॉडी के स्तर को 25 गुना बढ़ा दिया है. फाइजर ने एक प्रेस रिलीज में शुरुआती प्रयोगशाला आंकड़ों की घोषणा की और बताया कि इसकी अभी तक वैज्ञानिक समीक्षा नहीं हुई है.

तीसरी खुराक देगी ज्यादा प्रभाव
कंपनियां पहले से ही ओमीक्रॉन को ध्यान में रखकर टीके के निर्माण के काम में जुटी हैं. वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि कोविड-19 टीकों की तीसरी खुराक के साथ एंटीबॉडी में आने वाला उछाल प्रभावशीलता में किसी भी कमी का मुकाबला करने के लिए पर्याप्त हो सकता है. एंटीबॉडी का स्तर बताता है कि एक टीका कोरोना वायरस के संक्रमण को कितनी अच्छी तरह रोक सकता है, लेकिन वे प्रतिरक्षा प्रणाली की सुरक्षा की सिर्फ एक परत भर हैं.

यह भी पढ़ेंः आज दिल्ली लाया जाएगा बिपिन रावत का पार्थिव शरीर, कल होगा अंतिम संस्कार

संक्रमण बाद गंभीर बीमारी से बचाव में दो खुराक काफी
फाइजर ने कहा कि टीके की दो खुराक अब भी गंभीर बीमारी से बचाव दे सकती हैं. फाइजर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अल्बर्ट बोर्ला ने एक बयान में कहा, 'हालांकि टीके की दो खुराक अब भी ओमीक्रॉन स्वरूप के कारण होने वाली गंभीर बीमारी से सुरक्षा प्रदान कर सकती हैं, लेकिन इन प्रारंभिक आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि हमारे टीके की तीसरी खुराक के साथ सुरक्षा अधिकतम हो जाती है.'

यह भी पढ़ेंः CDS बिपिन रावत की मौत से उनके गांव में पसरा सन्नाटा, तस्वीरों में देखें उनका घर

डेल्टा से ज्यादा घातक नहीं ओमीक्रॉन
अमेरिका के शीर्ष वैज्ञानिक डॉ एंथोनी फाउची ने कहा कि कोविड-19 का ओमीक्रॉन वेरिएंट 'निश्चित' रूप से डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा घातक नहीं है. बी.1.1.1.529 वेरिएंट ने बहुत बड़ी संख्या में म्यूटेशन दिखाए हैं. उन्होंने कहा कि कुछ संकेत मिले हैं कि यह कम गंभीर हो सकता है, क्योंकि जब आप साउथ अफ्रीका की स्थिति देखते हैं तो पाते हैं कि संक्रमण की संख्या और अस्पताल में भर्ती होने वाले मामलों की संख्या के बीच का अनुपात डेल्टा की तुलना में कम है.

HIGHLIGHTS

  • बूस्टर खुराक ने एंटीबॉडी के स्तर को 25 गुना बढ़ाया
  • ओमीक्रॉन कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा घातक नहीं
  • कोविड-19 टीके की तीसरी खुराक के साथ अधिकतम सुरक्षा 
delta-variant corona-virus कोरोनावायरस corona-vaccine कोरोना वैक्सीन omicron Corona Epidemic कोरोना संक्रमण Booster Dose ओमीक्रॉन बूस्टर डोज डेल्टा वेरिएंट डबल डोज
Advertisment
Advertisment
Advertisment