Advertisment

बजट 2017: झारखंड और गुजरात को नए AIIMS की सौगात

झारखंड और गुजरात में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने के लिए दो नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की घोषणा की।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
बजट 2017: झारखंड और गुजरात को नए AIIMS की सौगात
Advertisment

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को झारखंड और गुजरात में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने के लिए दो नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की घोषणा की। जेटली ने लोकसभा में 2017-18 का आम बजट पेश करते हुए कहा,'दो नए एम्स गुजरात व झारखंड में खोले जाएंगे।'

भारत में पहली बार आम बजट 1 फरवरी को पेश किया गया। जेटली ने कहा कि सरकार ने 2017 तक कालाजार (ब्लैक फीवर), 2018 तक कुष्ठ रोग और अन्य रोगों को समाप्त करने के नए लक्ष्य तय किए हैं। 

उन्होंने कहा, 'सरकार ने स्वास्थ्य नीतियों के तहत 2017 तक कालाजार, 2018 तक कुष्ठ रोग और 2020 तक टीबी (क्षय रोग) को समाप्त करने का लक्ष्य तय किया है।'

इसे भी पढ़ें: जेटली की पोटली: दो हजार रुपये से अधिक चंदा लेने पर पार्टियों को देना होगा हिसाब, जानें बजट 2017-18 की मुख्य बातें

उन्होंने कहा कि सरकार की 2020 तक मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) को घटाकर सौ तक लाने की योजना है। जेटली ने कहा, 'सरकार की 2011-13 की मातृ मृत्यु दर 167 को 2018-2020 के बीच घटाकर 100 करने की योजना है।'

स्वास्थ्य के क्षेत्र में उठाए गए नए अन्य निर्णयों पर जेटली ने कहा कि मौजूदा स्वास्थ्य उप केंद्रों को स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों के रूप में बदला जाएगा।


Source : IANS

indian-budget Modi Budget Modi Government Budget Budget 2017 union budget 2017 budget 2017 income tax slab indian budget 2017 expectations indian budget 2017 predictions budget 2017-18 india India Budget 2017
Advertisment
Advertisment