Advertisment

इस पत्ते के बीज खाने से तनाव और बीमारियां होंगी दूर, घटेगा वजन

तुलसी का जितना धार्मिक महत्व है उतना ही आयुर्वेदिक में तुलसी को गुणकारी माना गया है. तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल कई बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
tulsi

पत्ते के बीज खाने से तनाव और बीमारियां होंगी दूर( Photo Credit : file photo)

Advertisment

लगभग हर घर में तुलसी का पौधा होता ही है. तुलसी का जितना धार्मिक महत्व है उतना ही आयुर्वेदिक में तुलसी को गुणकारी माना गया है. तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल कई बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है. तुलसी की चाय पीने से कई रोग दूर हो जाते हैं. वैसे ही तुलसी के बीज भी बहुत फायदेमंद होते हैं. तुलसी के बीजों में प्रोटीन, फाइबर और आयरन काफी होता है. तुलसी के बीज पाचन, वजन घटाने, खांसी और जुकाम के इलाज में भी काम आते हैं. आइये जानें तुलसी के बीज किस तरह से शरीर को फायदा पहुंचाते हैं. 

यह भी पढ़ें- बॉडी में बढ़ गया है यूरिक एसिड, तो Coffee का लें सहारा

1- तनाव को दूर करे- तुलसी के बीज दिमाग के लिए फायदेमंद हैं. इनके सेवन से तनाव और चिंता जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. जब भी आपको स्ट्रेस हो आप तुलसी के बीज खाएं. 

2- त्वचा को बनाए जवां- तुलसी के बीज में भरपूर एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो फ्री रेडिकल्स यानि मुक्त कणों की वजह से होने वाले डैमेज को रोकते हैं.  अगर आप तुलसी के बीज का खाने में इस्तेमाल करते हैं तो आप लंबे समय तक जवां रह सकते हैं. 

3- पेट की समस्या दूर- तुलसी के बीज पाचन तंत्र को सुधारते हैं. कब्ज़ या एसिडिटी की समस्या को तुलसी के बीज दूर करते हैं. आप तुलसी की चाय बनाकर भी पी सकते हैं. 

4- वजन घटाएं- जिनको वजन घटाना है वो इस बीज का सहारा ले सकते हैं. तुलसी के बीज में कैलोरी बहुत कम होती है और फायबर से भरपूर होते हैं. ये आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगने देते. जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है. 

यह भी पढ़ें- दिल्ली में गरमा गर्म Momos खाने से एक शख्स की मौत, डॉक्टर्स ने मोमोस को लेकर दी चेतावनी

Source : News Nation Bureau

stress and anxiety dealing with stress stressed signs of stress stress hormones deal with stress how to deal with stress
Advertisment
Advertisment