Advertisment

इन चीज़ों को खाने से दूर होगी आपकी Irregular पीरियड्स की समस्या

अनियमित पीरियड्स वो होता है जिसमे बार दो से तीन महीने तक किसी-किसी महिला को पीरियड्स नहीं होता है. कई बार पीरियड मिस होने से हेवी या बहुत कम ब्लीडिंग होती है. साथ ही शारीरिक समस्याएं जैसे सिर, पेट और कमर दर्द, जी मिचलाने जैसी समस्याएं होती हैं.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
periods

दूर होगी आपकी इर्रेगुलर पीरियड्स की समस्या( Photo Credit : mfine)

Advertisment

कई महिलाएं अनियमित पीरियड्स (Irregular Periods) की समस्या से परेशान रहती हैं. दिक्कत अब आम दिक्कत जैसी हो गई है. इसके चलते दवाइयां कई सारे कोर्सेज भी करने पड़ते हैं जिसमे आपका आधा हफ्ता हॉस्पिटल में निकलता है. अनियमित पीरियड्स वो होता है जिसमे बार दो से तीन महीने तक किसी-किसी महिला को पीरियड्स नहीं होता है. कई बार पीरियड मिस होने से हेवी या बहुत कम ब्लीडिंग होती है. साथ ही शारीरिक समस्याएं जैसे सिर, पेट और कमर दर्द, जी मिचलाने जैसी समस्यें होती हैं. लेकिन अगर आपको ऐसी समस्या लगातार हो रही है तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. इर्रेगुलर पीरियड्स का कारण खराब जीवनशैली, तनाव, अनहेल्दी खानपान, कम सोना, या तनाव होता है. ऐसे ही कई सारे ऐसे खान पान की चीज़ें हैं जो आपके पीरियड्स को इर्रेगुलर से रेगुलर करेंगी. चलिए जानते हैं कौन से हैं वो फूड आइटम्स.

यह भी पढ़ें- Diet में दाल को शामिल करना आपके शरीर में कर सकता है ये बदलाव


1 हल्दी 

हल्दी सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद हर्ब है, जिसमें कई तरह के औषधीय गुण मौजूद होते हैं. हल्दी न केवल शरीर से सारे दर्द को दूर भगाती है बल्कि सारी बीमारियों का भी खत्म करती है. अगर आपको इर्रेगुलर पीरियड्स की समस्या है तो आप रात में सोने से पहले शहद के साथ गर्म दूध पिएं. इससे पीरियड क्रैम्प ठीक हो सकता है. हल्दी में मौजूद करक्युमिन एस्ट्रोजन हार्मोन की तरह असरदायक होता है,जो आपके इर्रेगुलर पीरियड्स को रेगुलर करता है. 

2 जीरा 

जीरे में कुछ ऐसे फायदेमंद पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो गर्भाशय की मांसपेशियों को सिकोड़ने और पीरियड्स की साइकिल को सुव्यवस्थित करने में मदद करते हैं. आप सीमित मात्रा मं कुछ दिन इसका पानी पीएं. या रात में एक कप पानी में दो चम्मच जीरा डालकर छोड़ दें और सुबह खाली पेट इसका सेवन करें. 

3 दालचीनी 

दालचीनी सप्लीमेंट शरीर में इंसुलिन के स्तर को रेगुलेट करने में मदद करती है. दालचीनी शरीर के लिए गर्म होती है. पीसीओएस होने पर आप दालचीनी का सेवन करें, इससे दर्द कम होता है, इर्रेगुलर पीरियड्स सही होता है. 

 

health irregular periods treatment trending health news health check natural remedies for periods latest news health irregular periods home remedies irregular period irregular periods symptoms
Advertisment
Advertisment
Advertisment