Advertisment

विकासशील देशों में कैंसर के मामले 50 फीसदी से ज्यादा

वैश्विक स्तर पर साल 2005 से 2015 के बीच कैंसर के मामलों में 33 फीसद की वृद्धि हुई है। वहीं विकासशील वाले देशों में इस अवधि के दौरान इसमें 50 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
विकासशील देशों में कैंसर के मामले 50 फीसदी से ज्यादा

विकासशील देशों में कैंसर के मामले 50 फीसदी से ज्यादा

Advertisment

वैश्विक स्तर पर साल 2005 से 2015 के बीच कैंसर के मामलों में 33 फीसद की वृद्धि हुई है। वहीं विकासशील वाले देशों में इस अवधि के दौरान इसमें 50 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। यह खुलासा ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज कोलाबोरेशन के अध्ययन में हुआ है। इसके विपरीत उच्च विकास वाले देशों में कैंसर के 44 फीसदी नए मामले सामने आए हैं।

निष्कर्षों से पता चलता है कि साल 2015 में दुनिया भर में कैंसर के करीब 1.75 करोड़ नए मामले रहे और 87 लाख लोगों की इससे मृत्यु हुई।

शोधकर्ताओं ने कहा कि हालांकि कैंसर दुनिया में दिल के रोगों के बाद मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण है। लेकिन इस घातक बीमारी के विकसित होने और इससे मरने की वजह बिल्कुल अलग दिखाई देती है यह इस बात पर निर्भर करती है कि आप कहां रहते हैं।

ये भी पढ़ें, ब्रेस्ट कैंसर को हल्के में लेने की भूल हो सकती है ख़तरनाक

अमेरिका के वाशिंगटन विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर और प्रमुख लेखक क्रिस्टीना फिटमउरिस ने कहा, 'कैंसर का प्रसार वास्तव में तेजी से हो रहा है।'

फिटमउरिस ने कहा, 'कैंसर के नए मामलों की संख्या दुनिया में हर जगह बढ़ती जा रही है, यह उन्नत स्वास्थ्य प्रणालियों पर ज्यादा दवाब डाल रहा है। लेकिन इसका सबसे तेज और परेशान करने वाला प्रभाव कम विकसित दर्जे वाले देशों में देखा जा सकता है। जो इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते।'

अध्ययन के लिए दल ने कैंसर के 32 प्रकारों और 195 देशों के सामाजिक-जनसांख्यिकीय सूचकांक (एसडीआई) का विश्लेषण किया। एसडीआई में शिक्षा, आय और प्रजनन का संयुक्त अध्ययन किया जाता है।

शोधकर्ताओं ने पाया कि कैंसर के सभी प्रकारों में सबसे सामान्य प्रकार के कैंसर स्तन, श्वास नली, ब्रांकस और फेफड़े (टीबीएल) हैं। इसकी वजह से 12 लाख लोग की दुनिया भर में मौत होती है। इसके बाद बड़ी आंत, मलाशय कैंसर और पेट और जिगर के कैंसर आते हैं।

अध्ययन में पाया गया कि स्तन कैंसर से 523,000 मौतें 2015 में हुई। यह महिलाओं में होने वाला सामान्य कैंसर है।

Source : News Nation Bureau

Cancer Cases
Advertisment
Advertisment
Advertisment