Advertisment

बच्चों को भी होती हैं दिल से जुड़ी बीमारियां, जानें क्या हैं लक्षण

आजकल की लाइफस्टाइल के चलते बच्चों को ख़ास कर बीमारियों का खतरा बढ़ता नज़र आ रहा है. लेकिन किसी छोटे बच्चे को अगर कोई बीमारी हो जाए तो इसका कारण जन्मजात होता है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
heart

जानें क्या हैं लक्षण ( Photo Credit : Unsplash)

Advertisment

मौजूदा दौर में बड़ों के साथ साथ जरूरी है कि आप अपने बच्चों का भी ध्यान रखें. उनके दिल का उनके दिमाग का, उनके भोजन का और ख़ास कर उनका. आजकल की लाइफस्टाइल के चलते बच्चों को ख़ास कर बीमारियों का खतरा बढ़ता नज़र आ रहा है. लेकिन किसी छोटे बच्चे को अगर कोई बीमारी हो जाए तो इसका कारण जन्मजात होता है. ऐसे में एक बीमारी है 'एट्रियल सेप्टल डिफेक्ट्स'. आइये जानते हैं की अहइ इसके लक्षण. 

यह भी पढ़ें-  इस अजीबोगरीब बीमारी को देखकर हो जाएंगे हैरान, लड़के का शरीर हो गया मुड़ा तुड़ा

'एट्रियल सेप्टल डिफेक्ट्स' किसे कहते हैं?
'एट्रियल सेप्टल डिफेक्ट्स' (Atrial Septal Defect) यानी एएसडी (ASD) नाम की बीमारी बच्चों की पैदाइश के वक्त से ही शुरू हो जाती है, अगर इसका पता शुरुआती स्टेज में लग जाए तो सही इलाज मुमकिन है. आखिर इस गंभीर रोग का पता कैसे लगाया जाए.

एएसडी के शुरुआती लक्षण
कई बच्चे ऐसे होते हैं जिनमें 'एट्रियल सेप्टल डिफेक्ट्स' (Atrial Septal Defect) के कोई लक्षण नहीं होते हैं, हालांकि उम्र बढ़ने पर वॉर्निंग साइन दिखने लगते हैं, अगर किसी बच्चे में आपको ये सिग्नस दिखें तो तुरंत उन्हें सूचित करें या डॉक्टर से संपर्क करें. 

1. सांसों का कम होना 
2. जल्दी थकान होना
3. पैर और पेट में सूजन
4. असमान्य हार्ट बीट
5. हार्ट बीट रुक रुक कर होना
6. दिल से आवाज आना

यह भी पढ़ें-  खाने के साथ सलाद को खाना शरीर को डाल सकता है खतरे में, जानें कैसे

Source : News Nation Bureau

healthy healthy habits 10 healthy habits
Advertisment
Advertisment