Corona फिर पकड़ रहा तेजी, लगातार तीसरे दिन ढाई हजार पार मिले केस

देश में कोरोना से डेली पॉजिटिविटी रेट 0.60 फीसदी है. इससे पहले शु्क्रवार को 2710 केस दर्ज किए गए थे.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Corona

रिकवर होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,26,09,335 हो गई.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर तेजी पकड़ रहे हैं. लगातार तीसरे दिन भारत में 24 घंटों में कोरोना के 2,685 नए मामले सामने आए हैं. वहीं शुक्रवार को कोरोना के 2,710 नए मामले सामने आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह यह जानकारी दी. इसी दौरान कोरोना से 33 लोगों की मौत हुई है, जिससे महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,572 हो गई है. इस बीच देश में सक्रिय मामलों की संख्या 16,308 है, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.04 प्रतिशत है.

रिकवरी रेट 98.75 पहुंचा
पिछले 24 घंटों में 2,158 मरीजों के ठीक होने के बाद रिकवर होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,26,09,335 हो गई. इस वजह से रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है. साथ ही इसी अवधि में देश भर में कुल 4,47,637 टेस्ट किए गए, जो कुल मिलाकर 84.93 करोड़ हो गए. शनिवार की सुबह तक, कोविड -19 टीकाकरण कवरेज 193.13 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,44,45,929 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया.

डेली पॉजिटिविटी रेट 0.60 फीसदी
समाचार एजेंसी एएनआई ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि देश में कोरोना से डेली पॉजिटिविटी रेट 0.60 फीसदी है. इससे पहले शु्क्रवार को 2710 केस दर्ज किए गए थे. गुरुवार को 2628, बुधवार को 2124 और 24 मई को 1675 केस मिले थे. शनिवार को एक दिन पहले के मुकाबले नए मरीजों की संख्या में 25 की कमी आई. मिनिस्ट्री के मुताबिक, शनिवार को देश में एक्टिव केसों में एक दिन पहले के मुकाबले सक्रिय केसों में 494 की बढ़ोतरी हुई है. 

सबसे ज्यादा केस केरल में मिले
राज्यों में सामने आए कोरोना संक्रमण के आंकड़ों की बात करें तो सक्रिय मामलों में सबसे ज्यादा 211 की बढ़ोतरी केरल में दर्ज की गई. उसके बाद महाराष्ट्र में 207 और राजस्थान में 86 का इजाफा हुआ. पहले जहां दिल्ली में सबसे ज्यादा केस मिल रहे थे, अब पिछले 24 घंटे के दौरान वहां सक्रिय मरीजों की संख्या में 34 की कमी दर्ज की गई है. इसी तरह यूपी और हरियाणा में 10-10 केस कम हुए हैं.

HIGHLIGHTS

  • भारत में 24 घंटों में कोरोना के 2,685 नए मामले
  • सक्रिय केसों में सबसे ज्यादा 211 की वृद्धि केरल में 
covid-19 कोविड-19 corona-vaccine कोरोना वैक्सीन Corona Epidemic कोरोना संक्रमण रिकवरी रेट Recovery rate
Advertisment
Advertisment
Advertisment