Advertisment

Corona से देश दे रहा राहत, तो केरल बढ़ा रहा है चिंता... जानें नंबरों का उतार-चढ़ाव

आंकड़ों के मुताबिक 33,376 नए कोविड-19 मामलों और 308 मौतों में से ज्यादातर मामले केरल राज्य से आए हैं.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Corona

कोरोना संक्रमण के मामले केरल से कहीं ज्यादा आ रहे हैं. ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कोरोना संक्रमण (Corona Epidemic) के मामलों में कई दिनों से उतार-चढ़ाव जारी है. शुक्रवार ने तो राहत देने का काम किया है, क्योंकि महज 33 हजार से अधिक नए मामले आए हैं. हालांकि इन आंकड़ों में केरल (Kerala)  का योगदान तीसरी लहर के संकेत दे रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार को कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के 25 हजार नए मामले सिर्फ केरल से आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 33,376 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 308 लोगों को संक्रमण की वजह से जान से भी हाथ धोना पड़ा है. हालांकि राहत की बात यह है कि नए मामलों से कुछ कम आंकड़ा रिकवरी का भी रहा है. बीते 24 घंटों में 32,198 लोगों ने कोरोना को शिकस्त दी है. 

केरल दे रहा है चिंता
आंकड़ों के मुताबिक 33,376 नए कोविड-19 मामलों और 308 मौतों में से ज्यादातर मामले केरल राज्य से आए हैं. केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25,010 नए मामले और 177 मौतें दर्ज की गईं. देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 91 हजार 516 सक्रिय मामले हैं, जबकि 3 करोड़ 23 लाख 74 हजार 497 लोग कोविड-19 संक्रमण से ठीक होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 42 हजार 317 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 43,34,704 हो गई. राज्य में इसके अलावा महामारी से 177 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 22,303 हो गई है.

यह भी पढ़ेंः तालिबान से हाथ मिलाने को तैयार देशों को जावेद अख्तर ने लगाई लताड़, कही ये बात

अब तक 73 करोड़ वैक्सीन लगीं
कोरोना के खिलाफ जंग में टीकाकरण को एकमात्र हथियार मानते हुए वैक्सीन की अब तक 73 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं. आंकड़ों की भाषा में कहें तो देश में अब तक कुल 73,05,89,688 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. इसमें से 65,27,175 वैक्सीन तो पिछले 24 घंटे में लगाई गईं हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में वैक्सीनेशन की रफ्तार काफी तेज रही है. केरल के अलावा महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,154 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 44 और मरीजों की मौत हो गई. 

HIGHLIGHTS

  • बीते 24 घंटों में 33,376 नए कोविड मामले, 308 हुई मौतें
  • सिर्फ केरल से 25,010 नए मामले और 177 मौतें दर्ज हुईं
  • देश में अब तक कुल 73,05,89,688 वैक्सीन डोज लगीं
INDIA covid-19 भारत कोविड-19 kerala केरल Corona Epidemic कोरोना संक्रमण रिकवरी रेट corona death Recovery rate कोरोना मृत्यु
Advertisment
Advertisment
Advertisment