भारत में लगातार चौथे दिन कोरोना संक्रमण (Corona Epidemic) के दो हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,527 नए मामले दर्ज किए गए, जो बीते दिन दर्ज किए गए 2,451 मामलों की तुलना में मामूली स्तर पर ही बढ़े हैं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को दी. इसके साथ ही देशभर में बीते एक दिन में कोरोना से 33 लोगों की मौत हुई, जिससे मौतों की संख्या बढ़कर 522,149 हो गई है. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 15,079 हो गई है. देश में पॉजिटिविटी रेट 0.04 प्रतिशत है. यही नहीं आईआईटी मद्रास के मुताबिक दिल्ली में R-Rate 2.1 हो गया है. यानी कोरोना संक्रमित एक शख्स दो लोगों को संक्रमण दे रहा है.
आईआईटी मद्रास का विश्लेषण
आईआईटी मद्रास के इस विश्लेषण में दिल्ली का आर-रेट इस सप्ताह 2.1 दर्ज किया गया है. इसका अर्थ है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित प्रत्येक व्यक्ति दो अन्य लोगों को संक्रमित कर रहा है. यह तब है जब इसी विश्लेषण में देश का आर रेट 1.3 आंका गया है. यानी राष्ट्रीय औसत से कहीं ज्यादा गंभीर स्थिति दिल्ली की है. दिल्ली में कोविड-19 के शुक्रवार को 4.64 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 1,042 नए कोविड मामले दर्ज किए गए थे. यही नहीं, अप्रैल के पहले पखवाड़े में दिल्ली से लिए गए अधिकांश नमूनों में ओमीक्रोन के वेरिएंट बीए.2.12 के सामने आए थे. शहर में कोविड-19 के मामलों में हालिया उछाल के पीछे यह भी एक कारण हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः PK को कांग्रेस की दो टूक, इन शर्तों को मानने पर ही मिलेगी पार्टी में एंट्री
कोरोना का रिकवरी रेट 98.75 फीसद
इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,656 मरीज ठीक हुए, जिससे रिकवर होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,17,724 हो गई है. भारत की रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है. देशभर में कोरोना के कुल 4,55,179 टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 83.42 करोड़ हो गई है. जहां, वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.50 प्रतिशत है, वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 0.60 प्रतिशत है. भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज शुक्रवार की सुबह तक 187.46 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,29,79,714 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया.
HIGHLIGHTS
- 24 घंटों में कोरोना के 2,451 नए मामले मिले
- दिल्ली में आर-रेट ने राष्ट्रीय औसत को पीछे छोड़ा