दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 10.87 करोड़, भारत में 11,000 से ज्‍यादा नए मामले

दुनियाभर में कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 10.87 करोड़ तक पहुंच चुकी है जबकि 23.9 लाख से अधिक लोग इससे अपनी जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
CoronaVirus Cases

दुनियाभर में कोरोना के 10.87 करोड़ के, भारत में 11,000 नए मामले ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

दुनियाभर में कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 10.87 करोड़ तक पहुंच चुकी है जबकि 23.9 लाख से अधिक लोग इससे अपनी जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने रविवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि कोरोना के वर्तमान वैश्विक मामले 108,788,324 हैं और 2,399,330 लोगों की मौत हो चुकी है. सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 27,639,317 मामलों और 485,332 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. वहीं, 10,904,940 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है. सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (9,834,513), ब्रिटेन (4,049,920), रूस (4,026,506), फ्रांस (3,467,884), स्पेन (3,056,035), इटली (2,721,879), तुर्की (2,586,183) जर्मनी (2,341,744), कोलंबिया (2,195,039), अर्जेंटीना (2,025,798), मेक्सिको (1,992,794), पोलैंड (1,588,955), ईरान (1,518,263), दक्षिण अफ्रीका (1,491,807), , यूक्रेन (1,316,520), पेरू (1,227,205), इंडोनेशिया (1,217,468), चेक रिपब्लिक (1,088,009) और नीदरलैंड (1,043,541) हैं.

भारत की बात करें तो आज 15 फरवरी को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 11,000 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 11,649 नए COVID-19 केस दर्ज होने से देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1.09 करोड़ हो गई है. वहीं एक दिन यानी बीते 24 घंटे में वायरस की वजह से 90 मरीज़ों की मौत हुई है. भारत में अब तक 1,55,732 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं. फिलहाल, 1.40 लाख मरीज़ों का इलाज चल रहा है.

पिछले 24 घंटे में 9,489 लोग ठीक हुए हैं. अब तक कुल 1,06,21,220 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं. दैनिक आधार पर, ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या में नए कोरोना मामलों की संख्या अधिक है, जिससे एक्टिव केस में वृद्धि दर्ज की गई है. देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 1,39,637 हो गए हैं यानी इन मरीज़ों का अभी इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.28 प्रतिशत है. 

वर्तमान में 239,245 मौतों के साथ ब्राजील मौतों के मामले में दूसरे स्थान पर है. इसके बाद तीसरे स्थान पर मेक्सिको (174,207) और चौथे पर भारत (155,642) है. इस बीच, 20,000 से ज्यादा मौतों वाले देशों में ब्रिटेन (117,387), इटली (93,577), फ्रांस (80,961), रूस (78,825), जर्मनी (65,016), स्पेन (58,945), ईरान (58,945), कोलंबिया (57,605), अर्जेटीना (50,236), दक्षिण अफ्रीका (47,899), पेरू (43,491), पोलैंड (40,807), इंडोनेशिया (33,183), तुर्की (27,471), यूक्रेन (25,631), बेल्जियम (21,634) और कनाडा (21,261) शामिल हैं.

Source : IANS

corona-virus corona-cases Corona Epidemic COVID-19 Epidemic
Advertisment
Advertisment
Advertisment