देश में एक बार फिर कोरोना केसों (Corona Case) में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. दिल्ली और मुंबई में कोविड (Covid-19) ने तेज रफ्तार पकड़ ली है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,716 नए मामले सामने आए हैं. इसी सप्ताह में यहां पॉजिटिविटी रेट कई गुना बढ़ गया है. दिल्ली की सकारात्मकता दर अब 3.64 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है. वहीं, दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट शुक्रवार को 2.44 प्रतिशत था.
दिल्ली और मुंबई में कोरोना विस्फोट (Corona Virus ) हो गया है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोविड के 6347 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि कोरोना से एक मौत हो गई है. गौरतलब है कि देश की राजधानी में गुरुवार को 1313 मामले सामने आए थे, जो मई 2021 के बाद एक दिन में सबसे अधिक केस थे.
दिल्ली में गुरुवार के मुकाबले में शुक्रवार को 483 अधिक मामले सामने आए थे. दिल्ली में शनिवार को 2,716 नए केस दर्ज किए गए हैं, लेकिन 467 मरीज शुक्रवार को ठीक हुए. अब तक दिल्ली में 14,18,694 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में दिसंबर के पहले सप्ताह में पॉजिटिविटी रेट 0.1 प्रतिशत था, जो साल के पहले दिन बढ़कर 3.64 फीसदी हो गया है.
Source : News Nation Bureau