दुनियाभर में कोरोनो वायरस मामलों की कुल संख्या 10.85 करोड़ तक पहुंच चुकी है जबकि 23.9 लाख से अधिक लोग इससे अपनी जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है. भारत की बात करें तो 24 घंटों में देश में 12,194 नए मामले दर्ज हुए हैं. रविवार तक देश में कुल मामलों की संख्या 1,09,04,940 हो गई है. बीते 2 हफ्तों से देश में संक्रमण के रोजाना 15 हजार से कम मामले दर्ज हो रहे हैं. इसके अलावा करीब डेढ़ महीने से मौतों का आंकड़ा भी घटकर 200 से नीचे आ गया है. 9 फरवरी को देश में 9,110 नए मामले दर्ज हुए थे, जो इस साल का अब तक का सबसे छोटा आंकड़ा है. इससे पहले बीते साल 3 जून को सबसे कम - 9,633 मामले दर्ज किए गए थे.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 92 मौतें भी हुईं हैं. इसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,55,642 हो गया है. वहीं 11,395 रोगियों के डिस्चार्ज होने के बाद अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 1,06,11,731 हो गई है. अब देश में 1,37,567 सक्रिय मामले हैं. रिकवरी दर बढ़कर 97.31 प्रतिशत और मृत्यु दर घटकर 1.43 प्रतिशत हो गई है. इस बीच 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद देश में अब तक 82,63,858 से अधिक कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं.
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने रविवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि कोरोना के वर्तमान वैश्विक मामले 108,503,489 हैं और 2,392,030 लोगों की मौत हो चुकी है. सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 27,572,086 मामलों और 484,149 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. वहीं, 10,892,746 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है.
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (9,809,754), ब्रिटेन (4,038,884), रूस (4,012,538), फ्रांस (3,467,051), स्पेन (3,056,035), इटली (2,710,819), तुर्की (2,579,896) जर्मनी (2,336,906), कोलंबिया (2,190,116), अर्जेंटीना (2,021,553), मेक्सिको (1,978,954), पोलैंड (1,583,621), ईरान (1,510,873), दक्षिण अफ्रीका (1,490,063), , यूक्रेन (1,313,209), पेरू (1,220,748), इंडोनेशिया (1,210,703), चेक रिपब्लिक (1,082,849) और नीदरलैंड (1,040,067) हैं.
वर्तमान में 238,532 मौतों के साथ ब्राजील मौतों के मामले में दूसरे स्थान पर है. इसके बाद तीसरे स्थान पर मेक्सिको (172,557) और चौथे पर भारत (155,550) है.
इस बीच, 20,000 से ज्यादा मौतों वाले देशों में ब्रिटेन (117,128), इटली (93,356), फ्रांस (80,955), रूस (78,403), जर्मनी (64,831), स्पेन (64,747), ईरान (58,883), कोलंबिया (57,425), अर्जेटीना (50,188), दक्षिण अफ्रीका (47,821), पेरू (43,255), पोलैंड (40,709), इंडोनेशिया (32,936), तुर्की (27,377), यूक्रेन (25,578), बेल्जियम (21,599) और कनाडा (21,238) शामिल हैं.
Source : IANS