Advertisment

कोरोना फिर पसार रहा है पांव, दिल्ली में 9% के पार पहुंची संक्रमण दर

कोरोना एक बार फिर से तेजी के साथ पांव पसार रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली में 31 जुलाई को कोरोना के 1263 नए मामले आए. इसके साथ ही देश में संक्रमण दर बढ़कर 9.35% हो गई है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 13511 टेस्ट किए गए,

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
Corona rising

कोरोना फिर पसार रहा है पांव, दिल्ली में 9% के पार पहुंची संक्रमण दर( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

कोरोना (Corona) एक बार फिर से तेजी के साथ पांव पसार रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में 31 जुलाई को कोरोना के 1263 नए मामले आए. इसके साथ ही देश में संक्रमण दर बढ़कर 9.35% हो गई है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 13511 टेस्ट किए गए, जिनमें से 1263 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस दौरान 984 मरीज ठीक हो कर अपने घर पहुंचे. दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 4509 एक्टिव मामले हैं और 169 कंटोनमेंट जोन हैं. हालांकि, राहत की बात ये रही है कि इस दौरान कोरोना के किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. 

ये भी पढ़ेंः संजय राउत की गिरफ्तारी पर भड़के उद्धव, बौले- इस बेशर्म साजिश को धराशायी करने का वक्त आ गया

देशभर में कोरोना के कुल 19,673 नए मामले, 45 की मौत
वहीं, देश में रविवार को पिछले 24 घंटों में 19,673 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है. इस दौरान 45 मौतें भी दर्ज की गई हैं. इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 45 मौतों के साथ कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,26,357 हो गई है. वहीं, इसी अवधि में 19,336 मरीज  ठीक भी हुए हैं. 

 98.48 प्रतिशत है रिकवरी दर
इसके साथ ही कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,33,49,778 हो गई. कोरोना से रिकवरी रेट 98.48 प्रतिशत हो गया है. इस बीच डेली पॉजिटिविटी रेट भी मामूली घटकर 4.96 प्रतिशत हो गई है, जबकि देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट भी वर्तमान में 4.88 प्रतिशत है. साथ ही इसी अवधि में, कुल 3,96,424 कोविड टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 87.52 करोड़ से अधिक हो गई. शनिवार को कोरोना वायरस के 20,408 मामले दर्ज किए गए थे.

Source : News Nation Bureau

corona-case-in-delhi delhi corona update Delhi Corona Cases corona cases in Delhi Covid Cases in Delhi coronavirus in delhi ncr new cases corona in Delhi delhi corona news today
Advertisment
Advertisment
Advertisment