Corona Latest Update Today: राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना के एक्टिव मामले 1,886 हो गए हैं, इसी के साथ पिछले 24 घंटों के ताजा आंकड़े बताते हैं कि कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जहां एक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 464 रही वहीं इस दौरान 378 नए मामले भी दर्ज किए गए हैं. बीते रविवार की बात करें तो रविवार को दिल्ली में कोरोना के 498 नए मामले दर्ज किए गए थे वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी आज के मुकाबले कम रही थी. बीते रविवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 417 रही थी, हालांकि बीते रविवार कोरोना से मौत का आंकड़ा आज के मुकाबले कम था. बीते रविवार को कोरोना से 1 मरीज की मौत का आंकड़ा सामने आया था.
तमिलनाडु और महाराष्ट्र का ऐसा रहा हाल
राजधानी दिल्ली के अलावा भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,223 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा राज्य में संतोषजनक रहा है. कोरोना से किसी भी मृत्यु का आंकड़ा दर्ज नहीं हुआ है. राज्य में सोमवार को एक्टिव केसों की संख्या 16,906 पहुंच गई है.
ये भी पढ़ेंः दिल और शरीर की हज़ार बीमारियों से बचाता है ये छोटा सा खूबसूरत फल
इसके अलावा महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,111 नए मामले सामने आए हैं. सोमवार को राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1,474 रही. महाराष्ट्र में कोरोना के BA.5 वैरिएंट और BA.2.75 के नए मामले सामने आए हैं.राज्य में BA.5 वैरिएंट के 26 और BA.2.75 वैरिएंट के 13 मरीजों का आंकड़ा सामने आया है. बता दें महाराष्ट्र में अभी भी कोरोना के 15,162 मामले दर्ज हैं.
भारत में कोरोना के 16, 935 नए केस दर्ज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16, 935 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ताजा आंकड़े बताते हैं कि कोरोना के केस में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना से 52 मरीजों की मौत का आंकड़ा सामने आया है. देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा भी 1.44 लाख तक आ पहुंचा है. रोजाना नए मामलों की बढ़ती संख्या की सरकार की चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही हैं.
HIGHLIGHTS
- देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16, 935 नए मामले
- दिल्ली में सोमवार को कोरोना के एक्टिव मामले 1,886 पहुंचे