Corona New Variant: अमेरिका में कोरोना के फिर से नए के मामले देखने को मिल रहे हैं. रोग नियंत्रण और रोकनाम केंद्र ने बताया है कि देश में कोविड के नए वैरिएंट (KP.3 Covid Strain) का पता चला है. इसका नाम KP.3 है. अमेरिका में 25 प्रतिशत से अधिक कोरोना पीड़ितों में ये पाया गया है. ये नया वैरिएंट पहले के JN.1 वैरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, न्यू केपी 3 वैरिएंट ओमिक्रॉन वैरिएंट से निकला है. विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्सीन, केपी 3 वैरिएंट के खिलाफ कारगर साबित हो रहे हैं.
क्या इस नए वैरिएंट के लक्षण
इस वैरिएंट के हल्के से लेकर गंभीर लक्षण हो सकते हैं. सामान्य लक्षणों में बुखार, सूखी खांसी और थकान शामिल हैं, इसके अलावा जोड़ो में दर्द, सिरदर्द और गले में खराश हो सकती है. कई कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में स्वाद या गंध का खोना वायरस के विशिष्ट लक्षण हो सकते हैं. इसके अलावा उल्टी और दस्त जैसे गैस्ट्रोंइटेस्टाइनल लक्षण भी देखे गए है.
ऐसे करें कोविड 19 से बचाव
किसी भी तरह के वायरस को फैलने से रोकने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. जैसे साफ-सफाई को पूरा ध्यान रखें.
खांसते और छींकते समय अपने मुंह और नाक को अच्छे से ढक कर रखें.
मुंह और नाक से निकलने वाले ड्रॉपलेट्स को फैलने से रोकने के लिए सार्वजनिक स्थान पर मास्क का इस्तेमाल करें.
जितना संभव हो शारीरिक दूरी बनाए रखें और दूसरों से कम से कम 6 फीट की दूरी रखें.
साफ सफाई का खास ख्याल रखें और साबुन और पानी से बार-बार हाथ धोते रहे.
बाहर के फलों और सब्जियों को अच्छे से धोकर ही बनाए और खाएं.
वायरस के खिलाफ 60 परसेंट अल्कोहल वाले सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
अगर आप बीमार हैं या आप में कोरोना के कोई लक्षण नजर आ रहे हैं तो बाहर जाने से बचे और लोगों से संपर्क करें.
ये भी पढ़ें-Health Tips: बेवजह बेड पर सोए रहने का करता है मन? आलस और सुस्ती को इन उपायों से करें दूर
ये भी पढ़ें-Ac Air Side Effects: AC की हवा से हो सकती है Skin Damage जानें कैसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल
Source : News Nation Bureau