Corona Surge: कोरोना प्रसार के अधिकतम मामलों में योगदान दे रहे ये 5 राज्य, जानें

पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित सात लोगों की मौत के बाद देश भर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,848 हो गई है. देश के पांच राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति चिंता पैदा कर रही है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Corona

पांच महीने बाद एक दिन में आए संक्रमण के ढेरों मामले.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में नए कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों में एक दिन में 2,151 की वृद्धि दर्ज की गई. यह संख्या बीते पांच महीनों में सबसे अधिक है, जब सक्रिय मामले (Corona Active Case) बढ़कर 11,903 हो गए. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित सात लोगों की मौत के बाद देश भर में कोविड-19 (COVID-19) से मरने वालों की संख्या (Corona Deaths) बढ़कर 5,30,848 हो गई है. देश के पांच राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति चिंता पैदा कर रही है. ये रहे वे राज्य

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र ने मंगलवार को कोरोना वायरस के 450 नए मामले दर्ज किए, जिससे संक्रमण की संख्या बढ़कर 81,42,509 हो गई. तीन लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई. आंकड़ों के लिहाज से देखें तो कोविड-19 संक्रमण की दैनिक गिनती सोमवार से दोगुनी हो गई है, जब राज्य में 205 मामले दर्ज किए गए थे. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना से मरने वालों की संख्या जोड़कर अब 1,48,438 हो गई है, जबकि ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 79,91,728 हो गई है. बीते 24 घंटों में 316 कोरोना संक्रमित ठीक हुए.

दिल्ली
दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 214 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले 24 घंटों में संक्रमण में तेज वृद्धि को दर्शाता है. हालांकि दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोविड से एक भी मौत नहीं हुई है. बुलेटिन में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में वर्तमान में 671 सक्रिय कोविड मामले हैं और कोरोना संक्रमण दर 11.88 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ेंः  Toll Rate Hike: 1 अप्रैल से ये एक्सप्रेसवे करेगा जेब ढीली, भरना होगा 18% ज्यादा टोल टैक्स

केरल
राज्य से उपलब्ध नवीनतम आंकड़ों के अनुसार सोमवार को 191 मामले दर्ज किए गए. सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,662 है, जो भारत में सबसे अधिक है.

कर्नाटक
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार कर्नाटक ने पिछले 24 घंटों में 135 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए. इससे सक्रिय केसलोड की संख्या 800 से पार पहुंच गई है. राज्य में कोविड से एक मौत की भी सूचना है.

तमिलनाडु
तमिलनाडु ने भी कोविड-19 संक्रमणों में वृद्धि दर्ज की है. कुल 105 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसमें से चेन्नई 31 मामलों के साथ सबसे आगे है, जबकि कोयम्बटूर में 18 और चेंगलपट्टू में 11 मामले सामने आए.

HIGHLIGHTS

  • पांच महीनों बाद एक दिन में आए कोरोना के 2,151 मामले
  • कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,848 हुई
  • पांच राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति चिंता पैदा कर रही
INDIA covid-19 भारत corona-virus कोरोनावायरस Health Ministry Corona Deaths कोरोना संक्रमण कोरोना मौत Corona Active Case स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना सक्रिय मामले
Advertisment
Advertisment
Advertisment