Corona Update: कोरोना वायरस देश में एक बार फिर अपने पैर पसारता जा रहा है. रोजाना बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या ने लोगों में एक बार फिर डर पैदा कर दिया है. वहीं, सरकार और स्वास्थ्य विभाग में भी फैलते कोरोना संक्रमण की वजह से हड़कंप मचा हुआ है. पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 5335 केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या में भी तेजी के साथ इजाफा हुआ है. देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 25.587 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो 23 सितंबर 2022 के बाद ऐसा पहली बार है जब कोरोना दैनिक मामलों ने 5,000 का आंकड़ा पार किया है. वहीं देश में कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 3.32 प्रतिशत है.
Weather Today: दिल्ली और हरियाणा में आज बारिश के आसार, क्या है IMD अलर्ट?
यही नहीं कोरोना वायरस की वजह से पिछले 24 घंटे के भीतर 6 लोगों की मौत हो गई है. देश में महाराष्ट्र ऐसा राज्य है, जहां कोरोना वायरस के सबसे केस देखे जा रहे हैं. जबकि हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, तमिलनाडु और कर्नाटक भी कोरोना प्रभावित राज्यों की सूची में ऊपर बने हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे के भीतर कर्नाटक में 2, महाराष्ट्र में 2 और पंजाब में 1 मरीज की मौत हो गई है. जबकि केरल में भी एक कोरोना मरीज ने डेथ दर्ज की गई है. देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.89 प्रतिशत है. हालांकि राहत की बात यह है कि बीते एक दिन में 2826 लोग ने कोरोना को मात देकर अपने घरों को लौटे हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि भारत में अब तक 92.23 करोड़ लोग टेस्ट करा चुके हैं.
Petrol Diesel Prices : नोएडा में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, चेक करें अपने शहर का रेट
आपको बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत में खूब कहर बरपाया था. इस दौरान लाखों की संख्या में लोगों की मौत हो गई थी. हालत यह थी कि शमशान घाटों में अंतिम संस्कार के लिए शवों की वेटिंग लगी हुई थी. जबकि अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे थे. और तो और अस्पतालों से ऑक्सीजन और बाजार से जरूरी दवाइयां तक गायब हो गई थीं.
HIGHLIGHTS
- कोरोना वायरस देश में एक बार फिर अपने पैर पसारता जा रहा है
- कोरोना मरीजों की संख्या ने लोगों में एक बार फिर डर पैदा कर दिया है
- स्वास्थ्य विभाग में भी फैलते कोरोना संक्रमण की वजह से हड़कंप मचा हुआ है