Corona Vaccine : 16 जनवरी से ही भारत में कोरोना वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) का कार्यक्रम जारी है. टीकाकरण (Vaccination) के पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को और कोरोना वारियर्स के फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया गया. अब एक मार्च यानी सोमवार से देश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू होगा. इस बीच गुजरात सरकार ( Gujarat Government ) ने ऐलान कर दिया कि इस चरण में प्राइवेट अस्पतालों (Private Hospitals) में भी कोरोना वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) उपलब्ध होगी और कोरोना वैक्सीन के एक डोज की कीमत 250 रुपये होगी.
गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने कहा कि गुजरात में कोविड-19 वैक्सीन की कीमत निजी अस्पतालों में 250 रुपये होगी, जबकि यह वैक्सीन राज्यभर के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में लगेगी. आपको बता दें कि एक मार्च से देश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. दूसरे चरण के टीकाकरण के दौरान सबसे पहले 60 साल से ज्यादा उम्र वालों को वैक्सीन दी जाएगी. हालांकि सरकार ने ये भी ऐलान किया है कि जिनकी उम्र 45 साल से 60 साल के बीच है और जिन्हेें किसी भी तरह की बीमारी है उन लोगों को भी वैक्सीन की डोज पहले दी जाएगी.
24 घंटों में 16488 मामले सिर्फ 6 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों सेः स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को मीडिया से बताचीत में बताया कि 6 राज्यों- महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में कोरोना के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में 8,333 नए केस सामने आए. इसके बाद केरल में 3,671 और पंजाब में 622 नए मामले सामने आए. मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कुल 16,488 नए मामलों में से 85.75 प्रतिशत केस 6 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं.
17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना से कोई मौत नहीं
हालांकि, इस दौरान 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मौत नहीं हुई है. अगर हम पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,488 नए मामले सामने आए हैं जबकि 12771 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 1,10,79,979 मामले सामने आए हैं. जबकि कुल ठीक होने वालों की संख्या 1,07,63,451 हैं. सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में अब भी कोरोना के 1,59,590 सक्रिय मामले हैं.
Source : News Nation Bureau