Delhi Corona Virus Case : देश में एक बार फिर लोगों को कोरोना वायरस डराने लगा है. अब कोरोना के केसों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कुछ राज्यों में कोविड के केसों में बढ़ोतरी हो रही है तो कुछ में कमी आ रही है. कोरोना वायरस के मामलों को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट मोड़ पर हैं. अगर देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली में एक हजार के नीचे मामले सामने आए हैं. (Delhi Corona Virus Case)
यह भी पढ़ें : MP: कूनो नेशनल पार्क में विदेश से लाए गए एक और चीते की मौत, जानें अब कितने बचे
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में रविवार को कोरोना वायरस के 948 नए केस सामने आए हैं. इससे पहले 11 अप्रैल को कोविड के 980 मामले और 12 अप्रैल को 1149 मामले दर्ज किए गए हैं. यहां आज संक्रमण दर 25.69 प्रतिशत है. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले एक दिन में कोरोना से संक्रमत होकर 2 मरीजों की मौत हुई है. इनमें से 1 मरीज की मौत कोरोना से हुई है, जबकि 1 मरीज की मौत की डिटेल आना अभी बाकी है. वहीं, कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अभी 5578 है, जिनमें से 370 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. (Delhi Corona Virus Case)
यह भी पढ़ें : Karnataka Election : राहुल गांधी का बड़ा ऐलान- महिलाओं को हर महीने देंगे 2-2 हजार और 200 यूनिट बिजली
वहीं, देश में पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन कोरोना वायरस के 10 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटों में आज कोविड के 10,112 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही एक्टिव केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं. (Delhi Corona Virus Case)