कोरोना वायरस: चिली ने चीनी वैक्सीन Sinovac को दी मंजूरी

चिली के सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान ने 20 जनवरी को चीनी कंपनी सिनोवैक (Sinovac) द्वारा विकसित कोविड-19 वैक्सीन के आपात प्रयोग की मंजूरी दे दी है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
कोरोना वायरस: चिली ने चीनी वैक्सीन Sinovac को दी मंजूरी

कोरोना वायरस: चिली ने चीनी वैक्सीन Sinovac को दी मंजूरी( Photo Credit : IANS)

Advertisment

चिली के सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान ने 20 जनवरी को चीनी कंपनी सिनोवैक (Sinovac) द्वारा विकसित कोविड-19 वैक्सीन के आपात प्रयोग की मंजूरी दे दी है. चिली के सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान के कार्यवाहक निदेशक हेरिबटरे गार्सिया ने उस दिन विशेषज्ञ समिति के मतदान के बाद कहा कि साइनोवाक की वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है, जो प्रभावी रूप से गंभीर मामलों की दर और अस्पताल में भर्ती दर कम कर सकती है.

ये भी पढ़ें- भारत में बर्बाद हो रही है COVID-19 Vaccine की डोज, जानें क्या है वजह

फिलहाल, चिली में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर चल रही है. चिली स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 19 जनवरी को रात 9 बजे तक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,583 नये मामले सामने आए. इसके साथ चिली में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 6,80,740 हो गयी है.

Source : IANS

coronavirus Coronavirus Vaccine Chile Chinese Vaccine Sinovac
Advertisment
Advertisment
Advertisment