महिलाओं के लिए कम, पुरुषों के लिए ज्‍यादा घातक है कोरोना वायरस : स्‍टडी

Covid-19 के शिकार लोगों में करीब 45% की उम्र 60 वर्ष से कम थी, वहीं मृतकों में करीब 70% पुरूष थे. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
corona

महिलाओं के लिए कम, पुरुषों के लिए ज्‍यादा घातक है कोरोना वायरस( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Covid-19 के शिकार लोगों में करीब 45% की उम्र 60 वर्ष से कम थी, वहीं मृतकों में करीब 70% पुरूष थे. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कुल संक्रमितों में 63% पुरुष और 37% महिलाएं हैं. 8% मामलों में संक्रमितों की उम्र 17 वर्ष से कम तो 18-25 वर्ष आयु वर्ग में 13%, 26-44 वर्ष आयु समूह में 39%, 45-60 वर्ष आयु समूह में 26% और 60 साल से ऊपर के लोगों में 14% मामले सामने आए.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, Covid-19 से अब तक हुई मौतों में से 45% पीड़ित 60 वर्ष से कम के थे और मृतकों में 70% पुरुष थे. कोरोना से हुई मौतों में करीब 55% मामलों में पीड़ितों की उम्र 60 साल और उससे अधिक थी, जबकि 45 से 60 वर्ष के आयु वर्ग में 33%, 26-44 वर्ष आयु वर्ग में 10% और 18-25 साल से कम उम्र के लोगों के बीच यह दर एक प्रतिशत रही. 

भूषण ने यह भी कहा कि कोविड-19 से पीड़ित 2.7 लाख लोगों का इलाज चल रहा है और यह संख्या छह महीने के बाद कम हो रही है. संचयी सकारात्मकता दर 6.02 प्रतिशत है, जबकि पिछले सप्ताह सकारात्मकता दर 2.25 प्रतिशत थी. 

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कुल उपचाराधीन मरीजों में 60 प्रतिशत महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हैं. भूषण ने आगे कहा कि प्रति दस लाख आबादी पर भारत में मामलों की संख्या 7,408 है. दुनिया के कम देशों में यह दर इतनी कम है. वहीं प्रति दस लाख आबादी पर मौतों की संख्या 107 है.

Source : News Nation Bureau

covid-19 coronavirus कोरोनावायरस कोविड-19 New Corona Strain Corona 2.0 Fetal Corona
Advertisment
Advertisment
Advertisment